मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी उपचार याेजना के तहत स्वास्थ्य विभाग ने प्राधिकृत समिति को भेजा प्रस्ताव*
मरीजों को कैंसर,किडनी ट्रांसप्लांट लीवर की बीमारी आदि के लिए मिलेगी मदद
रांची : राज्य सरकार आठ लाख रुपए तक सकल वार्षिक आय वाले परिवाराें काे कैंसर, किडनी ट्रांसप्लांट और गंभीर लीवर की बीमारी जैसे असाध्य राेगाें के इलाज के लिए पांच लाख रुपए अनुदान देगी। स्वास्थ्य विभाग ने मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी उपचार याेजना के तहत यह प्रस्ताव तैयार किया है।
कैबिनेट में भेजा जाएगा प्रस्ताव
वित्त विभाग की सहमति के बाद अब इसे राज्य याेजना प्राधिकृत समिति के माध्यम से कैबिनेट में भेजा जाएगा। इसका लाभ लेने के लिए शर्त है कि परिवार का तीन साल तक सकल वार्षिक आय आठ लाख से अधिक न हाे। अभी इस याेजना के तहत 72 हजार रुपए से कम वार्षिक आय वाले परिवाराें काे पांच लाख रुपए दिए जाते हैं।
देश के 41 बड़े अस्पतालाें में करा सकेंगे इलाज
देश के 41 अस्पतालाें काे अनुदान के लिए सूचीबद्ध किया गया है। इसमें मेदांता गुड़गांव, अपोलो कोलकाता, मेडिका कोलकाता, पीजीआई चंडीगढ़, सीएमसी वेल्लोर व फोर्टिस आदि शामिल हैं। इनके अलावा झारखंड में क्यूरी अब्दुल रज्जाक अंसारी कैंसर इंस्टीट्यूट, रांची, मेहरबाई टाटा मेमाेरियल हाॅस्पिटल जमशेदपुर, राज्य के सभी मेडिकल काॅलेज, मेडिका रांची, अशर्फी हाॅस्पिटल धनबाद, आरजेएसपी कैंसर हाॅस्पिटल रांची, राज हाॅस्पिटल रांची, सेवा लाइफ हाॅस्पिटल जमशेदपुर, टाटा मेन हाॅस्पिटल जमशेदपुर, मां ललिता सुपर स्पेशलिटी हाॅस्पिटल देवघर काे शामिल किया गया है।
अनुदान के लिए जिले के सिविल सर्जन काे देना हाेगा आवेदन
याेजना का लाभ लेने के लिए अपने जिले में आवेदन देना हाेगा। जिला स्तर पर सिविल सर्जन की अध्यक्षता वाली कमेटी इसे मंजूरी देगी। वह अपनी अनुशंसा निदेशक प्रमुख स्वास्थ्य सेवाएं काे भेजेगी। निदेशक प्रमुख अनुदान राशि स्वीकृत करेंगे। मंजूरी के एक माह के भीतर मरीज काे सूचीबद्ध अस्पताल में इलाज कराना हाेगा।