04 जनवरी को जालान अस्पताल में निःशुल्क कैंसर जांच शिविर लगाया जा रहा है
धनबाद
एशियन द्वारका दास जालान सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल द्वारा उपलब्ध की गई निःशुल्क कैंसर जांच वैन धनबाद पहुँची, वैन अगले 15 दिनों तक धनबाद के विभिन्न हिस्सों में भ्रमण करेगी. इस वैन में जांच की सुविधा निःशुल्क उपलब्ध होगा।
वैन में लगे आधुनिक उपकरण स्तन कैंसर का शुरूआती स्टेज में पता लगाकर कैंसर डिटेक्शन में मदद करेगी. इस मोबाइल वैन में पूरे शरीर का एक्स-रे, मेमोग्राफी, ब्लड,स्टूल टेस्ट और पैपस्मीयर करने की सुविधा मौजूद हैं।
एशियन द्वारका दास जालान सुपर स्पेशलिटी अस्पताल की महिला डॉक्टर, टेकनीशियन और रेडियोलॉजिस्ट वैन में मौजूद रहेंगे. पंद्रह दिनों के अंतराल में अलग अलग दिनों में यह वैन बीसीसीएल, सीसीएल, रेलवे, एमपीएल, पीएमसीएच में भ्रमणशील रहेगी।
वैन में उपलब्ध उपकरण 3 घण्टे में 40 टेस्ट करने की क्षमता है. वैन में पैथोलॉजी का कलेक्शन सेंटर है. इसके अलावे मेमोग्राफी की मशीन के साथ साथ पोर्टेबल एक्सरे मशीन लगी है. यह वैन पटना के बाद अब धनबाद पहुँची है. धनबाद के बाद वैन मुरादाबाद कूच करेगी।
जालान अस्पताल के सेंटर हेड डॉ सी राजन ने बताया पिछले तीन वर्षों से एशियन अस्पताल लोगो के बीच यह सुविधा निःशुल्क रूप से उपलब्ध कराते आ रही है. हरियाणा, दिल्ली, पटना के बाद लगभग 15 हजार किमी0 की यात्रा पूरी कर वैन धनबाद पहुँची है।
उन्होंने बताया आगामी 4 जनवरी को जालान अस्पताल में निःशुल्क कैंसर जांच शिविर लगाया जा रहा है. शिविर में स्तन कैंसर से सम्बंधित मेमोग्राफी जांच, एक्सरे किया जाएगा. शिविर में जालान अस्पताल के चिकित्सक निःशुल्क परामर्श भी देंगे. शिविर सुबह 9 बजे से ढाई बजे तक चलेगी।
राजीव शर्मा ने बताया मोबाइल वैन की सुविधा उपलब्ध कराने के पीछे मुख्य मकसद ग्रामीण क्षेत्र के सुदृढ़ इलाके तक के लोगो के बीच स्वास्थ्य सुविधाएं पहुँचना है. कई बार जानकारी के अभाव में या पैसे की कमी के कारण ग्रामीण क्षेत्र के लोग अपने स्वास्थ्य की जांच नही कराते है. ऐसे में बीमारी बढ़ती जाती है और बाद में पता चलता है की उनका रोग लास्ट स्टेज पर पहुँच चुका है।
उस स्थिति में बीमारी को पूर्ण रूप से खत्म करना मुमकिन नही हो पाता है. बीमारी का पता सही समय पर चलने से या अर्ली स्टेज पर जानकारी होने से पूर्ण इलाज किया जा सकता है. इन्ही उदेश्यों को लेकर यह सुविधा जालान की तरफ से पहली बार शुरू की गई है।