Ranchi : तत्कालीन रघुवर सरकार में शुरू की गयी एक रूपये में महिलाओं के नाम पर जमीन रजिस्ट्री योजना जल्द ही बंद होगी. इस बाबत मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पिछले दो दिन चली विभागों की समीक्षा बैठक में यह आदेश दिया है. पुख्ता सूत्रों का कहना है कि इस योजना से राजस्व का भारी नुकसान हुआ है. इसी के मद्देनजर सरकार ये निर्णय लेने जा रही है.
हेमंत सरकार का मानना है कि एक रूपये में महिलाओं के नाम पर रजिस्ट्री किये जाने से किसी भी गरीब परिवार को फायदा नहीं हुआ है. सरकार का ऐसा मानना है कि झारखंड में जमीन की बढ़ती कीमतों के मद्देनजर कोई भी गरीब परिवार जमीन की खऱीद बिक्री नहीं करता है. इस योजना के आने के बाद से ही अमीर परिवारों ने जमीन की खऱीद ब्रिकी महिलाओं के नाम पर शुरू की.
एक रूपये में महिलाओं के नाम पर रजिस्ट्री किये जाने से किसी भी गरीब परिवार को फायदा नहीं हुआ हेमन्त सोरेन
Recent Comments
on कोल इंडिया के जमीन के बदले नौकरी की जगह किस्तों में राशि देने की नई नीति से भू- रैयत फायेदमंद होंगे- दिनेश