★मुख्यमंत्री ने बासुकीनाथ में करेंट की चपेट में आकर दिवंगत पुरोहित के भाई को दी नौकरी और 2 लाख रुपये का मुआवजा
★हजारों लोगों ने मुख्यमंत्री से मुलाकात कर दी बधाई
दुमका
मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने दुमका राजभवन में लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज उप राजधानी दुमका में आपके स्वागत से आह्लादित हूँ। आप सभी को नववर्ष की शुभकामनाएं। आप में नई आशाएं और उम्मीद नजर आ रही है। आप सभी तोड़ा सब्र करें। हम आपकी आशाओं के अनुरूप कार्य करेंगे, जिस उद्देश्य से आपने मुझे आगे बढ़ाया है उसका लक्ष्य पूरा होगा। यह मेरी जिम्मेदारी है।
कर्म भूमि की माटी ललाट पर लगाने आया हूँ
मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने कहा कि एक दो दिनों में सरकार पूर्ण रूप से कार्य करने लगेगी। अगली बार आउंगा तो कई खुशियां लेकर आउंगा। हमारा उद्देश्य सभी धर्म के लोगों को लेकर आगे बढ़ना है। कार्यपालिका भी इस उद्देश्य के साथ कार्य करेगी। आज अपने कर्म भूमि की मिट्टी को ललाट पर लगाने आया हूँ। इस तिलक को लगाकर आगे बढ़ना है। पूरी तैयारी के साथ आगे का सफर तय करना है।
मृत व्यक्ति तो वापस नहीं आ सकता, लेकिन हम आश्रित को मदद कर सकते हैं
मुख्यमंत्री ने कहा कि कुछ दिनों पूर्व बाबा बासुकीनाथ धाम में पुरोहित भाई का निधन दुखद है। किसी के वश में नहीं कि मृत व्यक्ति को वह पुर्नजीवित कर सके। लेकिन उसके आश्रितों को मदद अवश्य कर सकता है। आज दिवंगत पुरोहित के भाई अमित रंजन को दी जा रही नौकरी और 2 लाख रुपये उनके जीवन यापन में कुछ हद तक सहायक होगा। परमेश्वर दिवंगत पांडा जी की आत्मा को शांति प्रदान करें।