… लोहरदगा…. लोहरदगा गुमला ट्रक आँनर एसोसिएशन एवं झारखंड ट्रक आँनर एसोसिएशन विमरला की एक संयुक्त बैठक बिजली ऑफिस के समीप कवलजीत सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई! बैठक में सभी ट्रक मालिकों ने एक स्वर से कहा हिंडाल्को कंपनी अपनी मनमानी से बाज नहीं आ रही है !वर्ष 21-23 का समझौता 31 मार्च तक हो जाना चाहिए था, किंतु कंपनी ने अभी तक इसपर कोई पहल नहीं की और ट्रक बंद करने से पूर्व भी एसोसिएशन को सूचना नहीं दी गई और ट्रक शुरू करने से पूर्व भी एसोसिएशन को कोई सूचना नहीं दी गई !जबकि 1 अप्रैल 2021 से सभी ट्रक मालिकों को नया भाड़ा चाहिए इसलिए एसोसिएशन ने यह मांग की है कि जो भी नया भाडा तय होगा, उस वृद्धि का एरियर 1 अप्रैल से जोड़ कर लिया जाएगा! दूसरी ओर 21 दिनों का धरना समाप्त कराने से पूर्व 8 रुपैया टन का एरियर अम्तिपानी एवं कुजाम में और 3 रुपैया टन बीमरला में 15 मार्च तक देने का समझौता कंपनी ने एसोसिएशन के साथ किया था, किंतु आज तक एरियर का भुगतान पूरा नहीं किया गया,क्यों? कंपनी बचे हुए तमाम आँनरो को एरियर का भुगतान शीघ्र करें !इसके अलावा एसोसिएशन ने यह भी मांग की है की 1 अप्रैल से 15 अप्रैल तक के फोर्टनाइट के भाड़े में 8 रूपया टन की बढ़ोतरी को जोड़कर भाड़ा बनाया जाए !कंपनी ने कुजाम माइंस का फारेस्ट परमिट महीनों से अपने पास रखा हुआ है और फॉरेस्ट कार्यालय नहीं भेजा है, जिससे साफ प्रतीत होता है कि कंपनी ट्रक मालिकों को परेशान करने की नियत से फॉरेस्ट परमिट का फार्म फॉरेस्ट ऑफिस नहीं भेज रही है और ऑनर परेशान है!एसोसिएशन की बैठक में यह तय किया गया कि कंपनी की मंशा साफ नहीं है वह 6से 8 ट्रिप महीने में ट्रक चलाना चाहती है और इतने कम ट्रिप में ट्रक चला कर और आँनरो को बर्बाद करके, इस ट्रक व्यवसाय को समाप्त करना चाहती है! कंपनी की साजिश के खिलाफ सभी ऑनर बंधु एकजुट हो! कंपनी अगर 20 अप्रैल तक सही ट्रीप और सही भाड़ा और नया समझौता नहीं करती है तो एसोसिएशन के संरक्षक सह माननीय सांसद श्री धीरज प्रसाद साहू जी से निर्देश प्राप्त कर वृहद आंदोलन करते हुए सभी गाड़ियों का परिचालन ठप कराने का निर्णय लिया जाएगा!और इस संबंध में कंपनी को भी इसकी लिखित सूचना दी जा रही है कि इन सभी परिस्थितियों के लिए जिम्मेवार हिंडाल्को कंपनी होगी! और शिकायत पत्र की प्रतिलिपि लोहरदगा उपायुक्त महोदय को भी सूचनार्थ दी गई है !आज की बैठक में मुख्य रूप से लोहरदगा गुमला ट्रक आँनर एसोसिएशन के अध्यक्ष कवलजीत सिंह ,झारखंड ट्रक आँनर एसोसिएशन विमरला के अध्यक्ष विनोद राम ,विनोद सिंह ,अभय सिंह, रहमत अंसारी, मोहम्मद गुड्डू ,संजीव शर्मा, मोहम्मद आलम ,बरज सिंह, शशिकांत दास, रहमान अंसारी, अजमल कुरेशी ,राम आशीष साहनी ,राजेश शर्मा, वार्ड पार्षद शशी कुमार वर्मा, राजू खान, बासुदेव महतो, बालेश्वर महतो, मोहम्मद आसिफ, पिंटू मित्तल, जवाहर अग्रवाल, मोहम्मद अमानुल्लाह ,दिनेश अग्रवाल, संतोष साहू ,मनीष केसरी, एन कुजूर, नईम अंसारी, जियाउल अंसारी ,अलाउद्दीन अंसारी ,मोती सिंह, जीतू सिंह, गोपाल सिंह, इमरान अंसारी ,दीपक कुमार साहू, इनामुल अंसारी, सत्येंद्र प्रसाद ,सुनील साहू, परमेश्वर महतो जत्रु मुंडा ,अब्दुल रहमान, हाजी कलीम ,योगेंद्र कुमार, वासिफ कयूम, रितेश कुमार ,उमा चरण प्रजापति, विश्वनाथ प्रजापति, मनोज उरांव, रामायण प्रजापति, देवू कुमार, तस्लीम, इकबाल कुरैशी, अवधेश मित्तल, नितिन बर्मन, तारकेश्वर महतो, विनय प्रसाद साहू, पंकज कुमार, सगीर अंसारी सहित सैकड़ों ओनर उपस्थित थे
Recent Comments
on कोल इंडिया के जमीन के बदले नौकरी की जगह किस्तों में राशि देने की नई नीति से भू- रैयत फायेदमंद होंगे- दिनेश