किसको से निहाल अहमद की रिपोर्ट
किस्को(लोहरदगा): पाखर गांव में स्थित बॉक्साइट माइन्स से पाखर से रिचुघुटा एवं पाखर से लोहरदगा चलने वाली ट्रक बंद होने से क्षेत्र के लोग प्रभावित हो रहे हैं ट्रक बंद कर दिए जाने से लोगों के समीप भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है पाखर से रिचुघुटा चलने वाली ट्रक का संख्या 183 एवं पाखर से लोहरदगा चलने वाली ट्रक की संख्या 170 है एक ट्रक के पीछे लगभग 15 से 20 परिवार का गुजारा होता है प्रखण्ड क्षेत्र में कुल 7000 परिवार बॉक्साइट ट्रक से होने वाले आमदनी पर निर्भर रहते हैं गाड़ी बंद होने से पूरे क्षेत्र में बेरोजगारी छा जाती है नारी ,नावाडीह ,किसको,रिचुघुटा खर्चा एवं अन्य गाँव के लोग ट्रक से ही निर्भर रहते हैं ट्रक चलती है तो सभी के घरो में चूल्हे जलती है ट्रक बंद होती है तो सभी के बीच बड़ी समस्या खड़ी हो जाती है ट्रक बंद होने से बेरोजगारी छा जाती है ग्रामीणों का कहना है कि हिंडालको कंपनी द्वारा मनमानी तरीक़े से ट्रकों का संचालन किया जाता है ऐसे में लोगो के बीच रोजगार की समस्या उत्पन्न हो जाती है वही लोहरदगा जिला बॉक्साइट की नगरी के नाम से जाना जाता है जब बॉक्साइट ट्रक बंद हो जाती है तो ऐसे में लोग अपना घर का परिवार को जरूरत पूरा नहीं कर पाते हैं लोगों का कहना है कि आए दिन कंपनी अपने मनमानी रवैया से बाज नहीं आ रही है जब मन करता है ट्रक बंद कर दिया जाता हैं जब मन करता है सुरु कर दिया जाता हैं ग्रामीणों का कहना है की प्रति दिन हिण्डालको कंपनी करोडों का बॉक्साइट नारी नावाडीह किस्को के लोगो के दरवाजे के बीच से ले जाती है और बदले में यहा के लोगो को धूल मिट्टी के अलावा कुछ नहीं दिया जाता है लोगो का कहना है की कंपनी द्वारा बेरोजगारी खत्म करने के लिए क्षेत्र में विद्यालय खोली जाय जिससे बच्चे को सही शिक्षा मिल सके वही एक अस्पताल की व्यवस्था कराई जाए जिससे गरीब मजदूर लोग अच्छा इलाज समय से हो जाये लोग बेरोजगारी के कारण बाहर पलायन कर जाते हैं और बाहर जाने के बाद कोई घटना हो जाने के बाद वापस घर भी नहीं पहुंच पाते हैं लोगों का कहना है कि हम लोग का दरवाजा से कंपनी करोड़ों की संपत्ति ले जाती है लेकिन हम लोगो को बदले में धूल और मिट्टी के अलावा कुछ भी नहीं दी है अब तक ऐसे में लोगों का कंपनी से यह मांग है कि इस क्षेत्र में कोई अच्छा कारखाना दे और अच्छा स्कूल दे हॉस्पिटल दे जिससे गरीब मजदूर लोगों को इलाज कराने में आसानी हो सके।