लोहरदगा, बॉक्साइट में चलने वाले ट्रक मालिक अपनी विभिन्न मांगों जिसमें नए भाड़े की मांग, समझौते के मुताबिक ट्रिप देने की मांग एवं एरियर के भुगतान की मांग सहित अन्य मांगों के समर्थन में आंदोलन शुरु करने से पूर्व लोहरदगा गुमला ट्रक ऑनर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने लोहरदगा एवं गुमला जिले के गम्हरिया, सेन्हा, आदर, घाघरा, बिशनपुर ,बनारी सहित अन्य क्षेत्रों का दौरा किया! अमतीपानी एवँ कुजाम में चलने वाले ट्रक मालिको से मुलाकात की ,विचार विमर्श किया कि हिंडालको कंपनी मनमानी पर उतर आई है!एक तरफ सरकार इस कोरोना काल में रोजगार सुचारु रुप से जारी रखने को और बढ़ाने की बात कर रही है वहीं दूसरी ओर हिंडालको कंपनी अपना कोटा जानबूझकर घटा कर ट्रक मालिको का शोषण कर रही है! मार्च 2019 से लेकर आज तक नया भाडा एवँ नये समझौते के मुद्दे पर टाल मटोल कर रही है! एवं पूर्व में किए गए समझौते के मुताबिक जो ट्रिप ट्रक मालिक को को मिलना चाहिए था उसका 50 प्रतिशत ट्रिप नहीं दिया जा रहा हैं!इन सारे मुद्दों को लेकर सभी ऑनरो ने एक स्वर से कहा अमतीपानी एवँ कुजाम से चलने वाले ट्रकों का परिचालन बँद किया जाए और ट्रॉली (रोपवे) को भी बंद कराया जाए! उसके अलावा हिंडालको कार्यालय के गेट को अनिश्चितकालीन जाम किया जाए एवं मालगाड़ी से भी माल दूसरी जगह नहीं जाने दिया जाए!
एसोसिएशन विभिन्न क्षेत्रों में सभी ऑनरों से जनसंपर्क करने के बाद जोरदार आंदोलन की घोषणा करेगी! आज के इस जनसंपर्क अभियान में मुख्य रुप से एसोसिएशन के अध्यक्ष कवलजीत सिंह , साजिद खान, महेंद्र प्रसाद, मुंदरीका यादव, अहमद राजा, नईम अंसारी, कय्यूम उद्दीन अंसारी, बसंत जैसवाल, प्रमोद गोप ,विनोद महतो , प्रेम जैसवाल ,संजय सिंह, अभय साहू, मुन्ना वर्मा अजय साहू ,जितेंद्र कुमार साहू, हरि चरण महतो ,कृष्णा प्रसाद साहू, ओम प्रकाश सिंह, बच्चन चौरसिया, रामखेलावन साहू , ब्रजेश कुमार साहू ,मोहम्मद राजन, विमल महतो बिदुल महतो ,उमाशंकर महतो, अभय साहू, तबरेज खान, महेंद्र प्रसाद, बसंत जायसवाल, जितेंदर कुमार साहू, तबरेज अंसारी, अनिक महतो ,साधु चरण साहू, महेंद्र उरांव, सहित विभिन्न ऑनर उपस्थित थे!