कुडू – लोहरदगा : आगामी होली त्योहार को लेकर रविवार 21 मार्च को कुडू थाना परिसर में बीडीओ मनोरंजन कुमार के अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में शांति समिति के सदस्यों समेत प्रशासनिक अधिकारी शामिल हुए। मौके पर बीडीओ मनोरंजन कुमार ने कहा कि होली आपसी भाईचारे, अमन तथा शांति का प्रतीक है। होली को आपसी भाईचारगी भरें माहौल मे मनाना है। उन्होंने कहा कि होली के मौके पर शोशल मीडीया पर पैनी नजर रहेगी। अफवाह फैलाने वालो पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी। आप किसी प्रकार के आफवाह में नहीं आए।होलिका दहन तथा होली को लेकर सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए जायेंगे। होली के दिन सभी चौक – चौराहों पर पुलिस बल दंडाधिकारी के साथ तैनात रहेगे। किसी को अफवाह तथा कानुन व्यवस्था को हाथ में लेने की इजाजत नहीं होगी। बैठक में मुख्य रूप से अवर निरीक्षक राधा रागिनी, दिनेश प्रसाद, राजकुमार बैठा, धीरज प्रसाद, हाजी कलाम खान, लाल राजेश, शमशेर खान, सलीम अमीर, बरूण बैठा, संजय कुमार सिंह, राजू राम समेत अन्य शामिल थे।
होली का त्योहार अमन और शांतिपूर्ण माहौल में मनाने के लिए सभी का सहयोग जरूरी : बीडीओ।
Recent Comments
on कोल इंडिया के जमीन के बदले नौकरी की जगह किस्तों में राशि देने की नई नीति से भू- रैयत फायेदमंद होंगे- दिनेश