Home Jharkhand हाेली काे लेकर अनगड़ा थाना परिसर में शांति समिति का बैठक।

हाेली काे लेकर अनगड़ा थाना परिसर में शांति समिति का बैठक।

मुजफ्फर हुसैन अंसारी संवाददाता, रांची

रिपोर्ट:- विनेश्वर महतो

खिजरी विधायक राजेश कच्छप और ग्रामीण एसपी नौशाद आलम शांति समिति का बैठक में शामिल हुए

रांची:- अनगड़ा थाना परिसर में होली को लेकर की गई शांति समिति की बैठक। बैठक में खिजरी विधायक राजेश कच्छप, ग्रामीण एसपी नौशाद आलम सहित सभी पार्टियाें के नेता, समाजसेवी , जनप्रतिनिधि शामिल हुए। बैठक में हाेली को लेकर विभिन्न मुद्दाे पर बात हुई।

खिजरी विधायक राजेश कच्छप शांति समिति की बैठक में मौजूद लाेगाें से अपिल किया गांव-मोहल्ला मे सभी को शांति पूर्ण बनाकर ही हाेली खेलना है। हाेली के दिन में पुलिस हमेशा निगरानी करती रहेगी। जिससे लाेग कहीं हुड़दंग न मचा पाए। उन्हाेंने समाजसेवियाें से अपिल किया है कि अापके बीच हमेशा से हाेली की त्याेहार शांतिपूर्ण तरह से हाेती रही है अाैर इस वर्ष भी आपलाेग शांति पूर्ण तरीका से करें।

ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने कहा कि हाेली के त्याेंहार में सभी काे एक साथ भाईचारे बनाकर हाेली खेलनी है। काेराेना काे भी ध्यान में रखते हुए अबीर गुलाल लगाएं। उन्हाेनें जानकारी दिया कि काेराेना एक साल पूरा कर चूका है।मार्च से ही लॉकडाउन शुरू हुई थी। काेराेना का बढ़ते प्रकोप को देखते हुए गांव, मोहल्ला कें बीच हिन्दु मुस्लिम का भाईचारा बनाकर ही हाेली खेले। अनगड़ा थाना के दूर गांव के गलियाें के बीच रात अंधेरी काे पेट्राेलिंग की सुविधाएं दी जाएंगी।

समाजसेवी मुस्तफा अंसारी ने होली की शुभकामनाएं व बधाई देते हुए कहा कि होली का पर्व प्राकृतिक सौंदर्य का त्योहार है। यह भेदभाव को भुलाकर स्नेह के रंग में रंगने का पर्व है।

शांति समिति की बैठक में आए आजसू पार्टि के तेज तर्रार नवयुवक नेता राेशनलाल मुण्डा ने थाना से मांग किया है कि थाना में एक दिन सप्ताह में थाना दिवस मनाया जाए। जिससे लाेगाें की समस्याएं जल्द हि समाधान हाे जाए। लाेगाें काे काेर्ट कच्हरी करते हुए पूरी उम्र गुजर जाती है। लेकिन समस्याआें का समाधान नही हाेती है।

बैठक में खिजरी विधायक राजेश कच्छप, ग्रामीण एसपी नौशाद आलम, सिल्ली डीएसपी,
प्रखण्ड विकास पदाधिकारी उतम प्रसाद, अंचलाधिकारी पुष्पक रज्जक, थाना प्रभारी ब्रजेश कुमार, समाजसेवी मुस्तफा अंसारी, पुलिस इंस्पेक्टर रामकुमार यादव, प्रमुख अनिता गाड़ी, भाजपा ग्रामिण जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र चाैधरी, विधायक प्रतिनिधि राजेन्द्र मुण्डा, अनवर खान (पूर्व उपप्रमुख ), रामपाेदाे महताे (कुरमी विकास माेर्चा केन्द्रीय अद्यक्ष), रामकृष्ण चाैधरी, डॉक्टर रिझू नायक, समाजसेवी मुस्तफा अंसारी, जाकीर अंसारी, ध्रमेन्द्र सिहं (आजसू प्रखण्ड सचिव) , राेशनलाल मुण्डा (आजसू नेता), जलनाथ चाैधरी (आजसू नेता ), मनाेज चाैधरी (बीजेपी नेता), अजय कुमार महताे (बीजेपी नेता), मनाेज कुमार भट्टाचार्य, घनेनाथ महताे (बीजेपी मण्डल उपाध्यक्ष), जगरनाथ महताे (आजसू अध्यक्ष), नरेश साहू ( आेबीसी माेर्चा), बीरबल महताे (बीजेपी नेता), रामसाय मुण्डा (बीजेपी नेता), राजन सिंह आदि उपस्थित थे।

Share this:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

fmovies moviesjoy primewire yesmovies 123 tv shows 123 series hd 123movies 123movies watch tv shows online free watch tv shows hd free watch anime online watch movies online free watch free tv series free watch movies online myflixer flixtor watch series online free swatchseries soap2day watchmovieshd watchserieshd