RANCHI: झारखंड विधानसभा चुनाव पांचवां चरण : चुनौतियों के बीच भाजपा को जीत का भरोसा, सारठ और पोड़ैयाहाट बनी हॉट सीट
: पांचवां चरण : सारठ और पोड़ैयाहाट बनी हॉट सीट, मंत्री की प्रतिष्ठा दांव पर
परंपरागत वोट में सेंधमारी करने में जुटी हैं पार्टियां
जरमुंडी में सबसे अधिक 26 तो पोड़ैयाहाट में मात्र सात प्रत्याशी
झारखंड विधानसभा चुनाव के पांचवें और अंतिम चरण को सबसे अहममाना जा रहा है. भाजपा 16 में से सर्वाधिक सीटों पर जीत की कोशिश कर रही है. वहीं महागठबंधन के प्रत्याशी एकजुटता के साथ मैदान में हैं.
अभी सारठ, महागामा व गोड्डा सीट भाजपा के पास है. भाजपा की नजर इन तीनों सीटें बचाने के अलावा झामुमो की परंपरागत सीट में सेंधमारी पर है.
मुख्यमंत्री रघुवर दास इस क्षेत्र में लगातार कैंपेन करते रहे हैं.
झारखंड विधानसभा चुनाव के पांचवें और अंतिम चरण को सबसे अहम माना जा रहा है. भाजपा 16 में से सर्वाधिक सीटों पर जीत की कोशिश कर रही है. वहीं महागठबंधन के प्रत्याशी एकजुटता के साथ मैदान में हैं. अभी सारठ, महागामा व गोड्डा सीट भाजपा के पास है. भाजपा की नजर इन तीनों सीटें बचाने के अलावा झामुमो की परंपरागत सीट में सेंधमारी पर है. मुख्यमंत्री रघुवर दास इस क्षेत्र में लगातार कैंपेन करते रहे हैं.
जामताड़ा : बागियों पर सबकी नजर बिगाड़ सकते हैं चुनावी समीकरण
पुरुष वोटर 140964
महिला वोटर 128411
कुल प्रत्याशी 13
इरफान अंसारी
कांग्रेस
बिरेंद्र मंडल
भाजपा
संजय पाहन
निर्दलीय
चमेली देवी
आजसू
जामताड़ा में मुकाबला दिलचस्प होता जा रहा है. इस सीट पर 13 प्रत्याशी चुनावी मैदान में ताल ठोक रहे हैं. निर्वतमान विधायक डॉ इरफान अंसारी महागठबंधन के प्रत्याशी के रूप में कांग्रेस के टिकट से अपनी सीट बचाने में लगे हैं. वहीं भाजपा से बिरेंद्र मंडल दूसरी बार चुनावी मैदान में हैं. उनके सामने अपनी और पार्टी की प्रतिष्ठा बचाने की चुनौती है. वहीं भाजपा से बगावत करनेवाले पूर्व विधायक विष्णु की भैया की पत्नी चमेली देवी आजसू के टिकट पर चुनाव लड़ रही हैं.
भाजपा के ही वोट बैंक को बिगाड़ने में लगी है. दूसरे ओर भाजपा के और बागी तरूण कुमार गुप्ता निर्दलीय जोर आजमाइश कर रहे हैं. एक ओर निर्दलीय प्रत्याशी संजय पाहन की नजर आदिवासी वोट बैंक पर जमी हुई है, तो दूसरी ओर सपा प्रत्याशी हाफिज एहतेशामुल मिर्जा अल्पसंख्यक वोट बैंक को टारगेट कर चुनावी मैदान में डटे हैं.
2014 का विधानसभा चुनाव विजेता
इरफान अंसारी
(कांग्रेस) 67,486
वोट मिले
उपविजेता
बिरेंद्र मंडल
(भाजपा)
58,349
वोट मिले
जीत का अंतर : 9,497 वोट
2019 के करोड़पति उम्मीदवार
- इरफान अंसारी (कांग्रेस)
- बिरेंद्र मंडल (भाजपा)
- आरिफ अंसारी (बसपा)
नाला : मुकाबला दिलचस्प दो दलों में सीधा मुकाबला
कुल वोटर 218248
पुरुष वोटर 114098
महिला वोटर 104150
कुल प्रत्याशी 16
रवींद्रनाथ महतो
झामुमो
सत्यानंद झा
भाजपा
माधवचंद्र महतो
झाविमो
कन्हाईमाल पहाड़िया
सीपीआई
नाला विधानसभा सीट पर इस बार दिलचस्प मुकाबला दिख रहा है. एक ओर झामुमो के विधायक रवींद्र नाथ महतो को अपनी सीट बचाने की चुनौती है.
वहीं भाजपा अपनी खोयी प्रतिष्ठा वापस पाने के लिए सत्यानंद झा बाटुल के साथ मैदान में है. इस सीट पर झामुमो प्रत्याशी का सहारा महागठबंधन है. भाजपा प्रत्याशी की राह में पार्टी के बागी मुश्किलें खड़ी कर सकते हैं. पार्टी से बगावत कर आजसू के टिकट से चुनाव लड़ रहे माधव चंद्र महतो पूरा दम खम लगा रहे हैं.
भाजपा के एक बागी नेता प्रवीण प्रभाकर एनपीपी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं और भाजपा के वोट बैंक को ही तोड़ने में लगे है. सीपीआई के कन्हाई माल पहाड़िया वोट बैंक को अपनी ओर शिफ्ट कराने के लिए जोर लगा रहे हैं.
2014 का विधानसभा चुनाव विजेता
रवींद्रनाथ महतो (झामुमो) 56,131
वोट मिले
उपविजेता
सत्यानंद झा
(भाजपा)
49,116 वोट मिले
जीत का अंतर : 7015 वोट
2019 के करोड़पति उम्मीदवार
- जयंत बनर्जी (लोजपा)
- गुनाधर मंडल (भारतीय राष्ट्रीय दल)
जरमुंडी : यहां मैदान में सबसे अधिक प्रत्याशी, वोट बंटना तय
पुरुष वोटर 117357
महिला वोटर 105737
कुल प्रत्याशी 26
कुल वोटर 223094
बादल पत्रलेख
कांग्रेस
देवेंद्र कुंवर
भाजपा
डॉ संजय
झाविमो
संजयानंद झा
बसपा
जरमुंडी विधानसभा सीट में प्रत्याशियों की बाढ़ है. यहां 26 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. मुख्यत: इस सीट में कांग्रेस, भाजपा, झाविमो, बसपा, आजसू, लोजपा के प्रत्याशी खड़े हैं. इस सीट पर कांटे की टक्कर होने की उम्मीद है.
सीटिंग विधायक कांग्रेस के बादल पत्रलेख ने जहां अपनी सीट बचाने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है. उन्हें महागठबंधन की ताकत पर भरोसा है. वहीं दो टर्म विधायक रह चुके भाजपा के पुराने नेता देवेंद्र कुंवर कांग्रेस को पटखनी देने के लिए एड़ी-चोटी एक कर रहे हैं. क्षेत्रीय दलों