Home Jharkhand IIIT को लेकर स्थानीय संघर्ष समिति की हुई बैठक कई मांगों को...

IIIT को लेकर स्थानीय संघर्ष समिति की हुई बैठक कई मांगों को लेकर करेंगे आंदोलन।

रांची: कांके में स्थापित होने वाले IIIT को लेकर स्थानीय संघर्ष समिति की बैठक आहुत की गई। बैठक कांके प्रखंड स्थित मलसरिंग गांव में स्थानीय संघर्ष समिति के मालसरिंग शाखा के अजित कुमार कश्यप की अध्यक्षता में की गई। ग्राम सभा की बैठक में स्थानीय संघर्ष समिति अपनी मांगो को लेकर जोरदार आंदोलन करेगी, इसके लिए बैठक में उपस्थित ग्रामीणों ने सहमति प्रदान की।

बैठक में कूल 8 मांगो को लेकर निर्णय लिया गया। मौके पर मौजूद स्थानीय संघर्ष समिति के मुख्य संरक्षक सह कांके पश्चिमी जीप सदस्य हाकिम अंसारी ने कहा कि समिति के एक प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिल कर अपनी मांगों से अवगत कराएंगे। यदि मुख्यमंत्री भी समय रहते मांगो पर संज्ञान नही लेती है तो ट्रिपल आईटी के द्वारा भूमि अधिग्रहण का कार्य चल रहा है उसे स्थानीय ग्रामीणों के द्वरा बन्द करा दिया जाएगा और अनिश्चितकालीन धरना पर बैठ जाएंगे। वही अपने हक् अधिकारों के लिए संघर्ष समिति का प्रत्येक गांव में विस्तारीकरण किया जा रहा है। ताकि स्थानीय संघर्ष समिति जोरदार तरीके से अपने हक की लड़ाई लड़ सके।अगला बैठक 27 दिसंबर को समिति के द्वारा किया जाएगा जिसमे आगे की रणनीति तय की जाएगी।

मौके पर कांके पश्चिमी जिला परिषद सदस्य सह आजसू जिला उपाध्यक्ष हकीम अंसारी, अध्यक्ष मुकुंद कुमार मुंडा, मुर्तेजा अंसारी, फुलकुमार मुंडा, अमित कुमार कश्यप, अर्जुन चंद्र यादव, उमेश कुमार तमवार, अभिनाश कुमार साहू, अजय कुमार राम, संजय पहान, विनोद लोहरा, बबलू मुंडा, पहान, चरकु, खालिक अंसारी, रफीक अंसारी, जयाउल अंसारी, चरकु मुंडा, संजय महतो के साथ दर्जनो ग्रामीण उपस्थित थें।

Share this:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

fmovies moviesjoy 123 tv shows 123 tv shows hd 123moviesfree 123movie watch tv shows free online watch tv shows online watch anime online free watch movies online free watch free tv series watch free movies online myflixer flixtor watch series online swatchseries soap2day watchmovieshd watchserieshd