Bangluru: भारत की टीम ने अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर बेंगलुरु में खेले गए तीसरे और अंतिम वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया को 7 विकेट से हरा दिया है और 3 मैचों की इस सीरीज को 2-1 से अपने नाम कर लिया है. इस तीसरे वनडे के दौरान दोनों ही टीमों ने कई शानदार और दिलचस्प रिकॉर्ड बनाए हैं. हम आपकों अपने इस ख़ास लेख में आज के मैच में बने सभी शानदार और दिलचस्प रिकॉर्ड्स के बारे में बताएंगे.
आइए डालते हैं मैच में बने रिकॉर्ड्स पर
इससे पहले दोनों टीमों के बीच कुल 139 मैच खेले गए थे. जिसमे से ऑस्ट्रेलिया ने 78 मैच जीते हुए थे. वहीं भारत ने 51 मैच जीते हुए थे. वहीं दोनों टीमों के बीच 10 मैच बेनतीजा रहे थे.
- भारत की धरती पर भारत की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यह 29वीं जीत थी. इससे पहले दोनों टीमों के बीच भारतीय धरती पर कुल 63 मैच खेले गए थे. जिसमे से ऑस्ट्रेलिया ने 30 मैच जीते हुए थे. वहीं भारत ने 28 मैच जीते हुए थे. भारत की धरती पर दोनों टीमों के बीच 5 मैच बेनतीजा रहे थे.
- स्टीवन स्मिथ ने आज अपने वनडे क्रिकेट करियर के 4000 रन पूरे किये हैं.
- स्टीवन स्मिथ ने आज अपने वनडे क्रिकेट करियर का 9वां शतक लगाया. वह 24 अर्धशतक भी अपने वनडे क्रिकेट करियर में लगा चुके हैं.
- सबसे कम पारियों में 4000 वनडे रन बनाने वाले ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी :
93: डेविड वार्नर
102: डीन जोन्स
105: आरोन फिंच
106: ज्योफ मार्श, स्टीव स्मिथ
110: मैथ्यू हेडन
- भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने आज अपने लिस्ट ए करियर के 200 विकेट पूरे किये हैं.
- रोहित शर्मा ने आज 4 रन बनाते ही अपने वनडे क्रिकेट करियर के 9000 रन पूरे कर लिए हैं. वह भारत के लिए वनडे क्रिकेट में 9000 रन बनाने वाले 7वें खिलाड़ी बने हैं. उनसे पहले भारत के लिए वनडे क्रिकेट में 9000 रन सचिन तेंदुलकर, मोहम्मद अजहरुद्दीन, सौरव गांगुली, राहुल द्रविड़, महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली बना चुके हैं.
- रोहित शर्मा को 9000 रन बनाने के लिए 217 पारियां लगी है. उनसे तेज सिर्फ विराट कोहली और एबी डिविलियर्स ने 9000 रन बनाए थे. भारतीय कप्तान विराट ने जहां 9000 वनडे रन बनाने के लिए 194 पारियां ली थी. वहीं एबी डीविलियर्स ने 205 पारियां ली थी.
- रोहित शर्मा ने आज अपने वनडे क्रिकेट करियर का 29वां शतक लगाया. वह 43 अर्धशतक भी वनडे क्रिकेट में बना चुके हैं.
- विराट कोहली ने आज बतौर कप्तान वनडे में 5000 रन भी पूरे कर लिए हैं. उनसे पहले यह करनामा रिकी पोंटिंग और एमएस धोनी ने किया था.
- वनडे में सर्वाधिक शतक:
49: सचिन तेंदुलकर
43: विराट कोहली
30: रिकी पोंटिंग
29: रोहित शर्मा*
28: सनथ जयसूर्या
- 29 वनडे शतकों की सबसे कम पारियां :
185: विराट कोहली
217: रोहित शर्मा *
265: सचिन तेंदुलकर
330: रिकी पोंटिंग
- वनडे में किसी टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक:
9: विराट कोहली बनाम वेस्टइंडीज
9: सचिन तेंदुलकर बनाम ऑस्ट्रेलिया
8: विराट कोहली बनाम ऑस्ट्रेलिया
8: विराट कोहली बनाम श्रीलंका
8: सचिन तेंदुलकर बनाम श्रीलंका
8: रोहित शर्मा बनाम ऑस्ट्रेलिया
- विराट कोहली ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बतौर कप्तान 11208 रन बना लिए हैं. उन्होंने एमएस धोनी को पीछे छोड़ा है और बतौर कप्तान भारत के लिए सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं.