Home Assam India (IND) vs Sri Lanka (SL) Live Score, 1st T20I: भारत ने...
Assam

India (IND) vs Sri Lanka (SL) Live Score, 1st T20I: भारत ने जीता टॉस, श्रीलंका को दी पहले बल्लेबाजी

भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला गुवाहाटी के बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. भारत के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया है और श्रीलंका को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया है.

नए साल में श्रीलंका के खिलाफ पहले टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में सभी की निगाहें वापसी करने वाले जसप्रीत बुमराह के प्रदर्शन पर लगी होंगी. पीठ के स्ट्रेस फ्रेक्चर के कारण चार महीने तक बाहर रहे बुमराह इस भारतीय टीम के लिए काफी महत्वपूर्ण हैं और इस साल होने वाले टी-20 विश्व कप को देखते हुए उन्हें सतर्कता के साथ इस्तेमाल किया जा रहा है.

Share this:

Previous article*किशोरों द्वारा किए जा रहे अपराध में बढ़ोतरी, मुख्यालय ने मांगी रिपोर्ट* दीपक नौरंगी पटना : पटना बिहार में पुलिस मुख्यालय के द्वारा एक मामले में बड़ी गंभीरता दिखाई गई है। लेकिन पूरे बिहार में कितने जिलों के एसएसपी के द्वारा ऐसे मामले में गंभीरता लेकर इसका अनुपालन किया जाएगा यह कहना मुश्किल होगा क्योंकि 18 वर्ष से कम उम्र के किशोरों द्वारा किए जा रहे आपराधिक घटनाओं में बढ़ोतरी पर पुलिस मुख्यालय ने चिंता जाहिर करते हुए सभी जिलों के एसपी से रिपोर्ट मांगी है। वर्ष 2018 और 2019 में इनके द्वारा किए गए अपराध का ब्यौरा मांगा गया है। *जघन्य अपराध किए जा रहे* पुलिस मुख्यालय से कमजोर वर्ग के आईजी ने पत्र लिखा है जिसमे कहा गया है कि किशोरों द्वारा जघन्य अपराध किए जा रहे हैं। अपराध की तीन श्रेणियों का उल्लेख किया गया है जिसके तहत सामान्य अपराध में दो साल तक कि सजा का प्रावधान, गंभीर अपराध के तहत तीन से सात साल तक कि सजा का प्रावधान और जघन्य अपराध के तहत सात साल से ज्यादा सजा का प्रावधान है। इन तीनो हो श्रेणियों में किए गए अपराध का ब्यौरा मांगा गया है। बच्चों द्वारा किए गए अपराध की जांच जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड करता है। पुलिस मुख्यालय मैं बैठे बड़े सीनियर पुलिस अधिकारी ऐसे कई मामलों गंभीर आदेश तो निर्गत कर देते हैं? लेकिन उसके बाद रिमाइंडर में काफी समय लगता है कारण इसका साफ है कि ऐसे मामलों में बिहार के किसी भी एसएसपी और डीआईजी, आईजी के द्वारा मामले को ज्यादा गंभीरता से नहीं लिया जाता है। पुलिस मुख्यालय ऐसे कई मामलों में एक प्रकार से आदेश देकर अपनी जिम्मेदारी को पूरी करते हैं लेकिन बाद में ऐसे आदेशों पर कितना अनुपालन हो पाता है इसका जवाब पुलिस मुख्यालय बैठे किसी पुलिस अधिकारी के पास नहीं होगा यदि कम उम्र के किशोरों के द्वारा अपराधिक घटनाओं में बढ़ोतरी हो रही है तो अभी तक बिहार के किस जिले के एसपी के द्वारा यह रिपोर्ट दी गई है की अपराधिक घटनाओं में अभी तक कितन किशोरों की संख्या है। और ऐसे कितने अपराध हुए हैं। किसी भी जिले से इस मामले में कोई डिटेल पुलिस मुख्यालय भेजा गया है या नहीं यह अपने आप में एक बड़ा सवाल है *बच्चों से कौन करा रहा अपराध, पता कर, कार्रवाई करें* कमजोर वर्ग के आईजी ने लिखा है कि बच्चों से गम्भीर और जघन्य अपराध कराने के पीछे किसी शातिर व्यस्क व्यक्ति का हाथ होता है। ऐसे में उन लोगों का पता करना जरूरी है जो बच्चों से अपराध करवाते हैं। राज्य भर में बच्चों द्वारा अपराध बढ़ने पर सरकार सतर्क हुई है और इसपर ध्यान दे रही है। लेकिन ऐसे मामले में पुलिस मुख्यालय कितना गंभीर है यह तो आने वाला समय ही बताएगा
Next articleCAA NRC NPR के खेलाफ 18 जनवरी को लातेहार में विशाल जनसभा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

fmovies moviesjoy primewire yesmovies 123 tv shows 123 series hd 123movies 123movies watch tv shows online free watch tv shows hd free watch anime online watch movies online free watch free tv series free watch movies online myflixer flixtor watch series online free swatchseries soap2day watchmovieshd watchserieshd