Home Cricket India vs New Zealand: भारत ने न्यूजीलैंड को 5-0 से हराकर किया...

India vs New Zealand: भारत ने न्यूजीलैंड को 5-0 से हराकर किया सीरीज पे कब्जा , आखिरी मैच 7 रनों से जीता

भारत ने न्यूजीलैंड को माउंट माउंगानुई में खेले गए पांच मैचों की टी-20 सीरीज के आखिरी मुकाबले में 7 रनों से हरा दिया है. इसी के साथ ही भारत ने न्यूजीलैंड का 5-0 से सूपड़ा साफ कर दिया. माउंट माउंगानुई में खेले गए पांचवें टी-20 मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने 20 ओवर में 3 विकेट गंवाकर 163 रन बनाए और न्यूजीलैंड को जीत के लिए 164 रनों का टारगेट दिया. जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 20 ओवर में 9 विकेट गंवा कर 156 रन ही बना पाई और भारत ने मैच जीत लिया. पहली बार भारत और न्यूजीलैंड के बीच पांच मैच की टी-20 सीरीज खेली गई जिसमें भारत ने सीरीज के सभी मैच जीतकर इतिहास रच दिया.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की शुरुआत एक बार फिर अच्छी नहीं रही. न्यूजीलैंड की पारी के दूसरे ओवर में जसप्रीत बुमराह ने मार्टिन गप्टिल को LBW आउट किया. मार्टिन गप्टिल दो रन बनाकर पवेलियन लौटे. इसके बाद कॉलिन मुनरो भी 15 रन बनाकर आउट हो गए. कॉलिन मुनरो को वॉशिंगटन सुंदर ने बोल्ड किया. टॉम ब्रूस (0) को राहुल ने रनआउट किया. टिम शिफर्ट 50 रन बनाकर आउट हुए. डेरिल मिशेल 2 रन बनाकर आउट हुए.

भारत ने न्यूजीलैंड को दिया 164 रनों का टारगेट

पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने 20 ओवर में 3 विकेट गंवाकर 163 रन बनाए और न्यूजीलैंड को जीत के लिए 164 रनों का टारगेट दिया. भारत की तरफ से कप्तान रोहित शर्मा ने रिटायर्ड हर्ट होकर पवेलियन लौटने से पहले 60 रनों की पारी खेली. इसके अलावा केएल राहुल ने 45 रन और श्रेयस अय्यर ने नाबाद 33 रन का योगदान दिया.

मनीष पांडे चार गेंदों पर एक चौके और एक छक्के की मदद से 11 रनों पर नाबाद रहे. इस पारी के साथ रोहित टी-20 इंटरनेशनल मैचों में सबसे अधिक 25 बार 50 या उससे अधिक का स्कोर पूरा किया. वह विराट कोहली (24) से आगे निकल गए हैं. कोहली ने टी-20 इंटरनेशनल में 24 बार अर्धशतक लगाए हैं. उनके नाम हालांकि एक भी शतक नहीं है. न्यूजीलैंड की ओर से स्कॉट कुग्गेलैन ने दो और हामिश बेनेट ने एक विकेट लिया.

Share this:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

नाबालिक लड़की हुई बरामद भगाने का आरोपी गिरफ्तार।

लकड़ी माफियाओं का कहर जारी वन विभाग सुस्त।

fmovies moviesjoy primewire yesmovies 123 tv shows 123 series hd 123movies 123movies watch tv shows online free watch tv shows hd free watch anime online watch movies online free watch free tv series free watch movies online myflixer flixtor watch series online free swatchseries soap2day watchmovieshd watchserieshd