बगदाद। अमेरिका ने ईरान के दूसरे सबसे ताकतवर नेता जनरल कासिम सुलेमानी को ड्रोन हमले में मार गिराने के एक दिन बाद शनिवार को फिर हवाई हमला करके 6 लोगों को मार दिया है। हमले में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। मारे गए लोग ईरान समर्थक मिलिशिया पॉप्युलर मोबलाइजेशन फोर्सेस के बताए जा रहे हैं। इराकी आर्मी के सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि हमले के बाद मिलिशिया के दो वाहनों में आग लग गई। इस हवाई हमले में इन वाहनों में सवार 6 लोग जिंदा जल गए। यह हमला स्थानीय समयानुसार रात करीब 1:12 बजे हुआ।
सूत्रों के मुताबिक इस हमले में पॉप्युलर मोबलाइजेशन फोर्सेस के एक बड़े नेता की मौत हो गई है। हालांकि अभी इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है। इससे पहले अमेरिका ने गुरुवार देर रात इराक की राजधानी बगदाद में हवाई हमला करके ईरान के अत्यंत प्रशिक्षित कुद्स फोर्स के प्रमुख मेजर जनरल कासिम सुलेमानी को मार डाला था। सुलेमानी का काफिला बगदाद एयरपोर्ट की ओर बढ़ रहा था, इसी दौरान अमेरिका ने हवाई हमला कर दिया।