ओरमांझी -झारखंड की राजधानी रांची के इरबा में 14वें वित्त आयोग अनुदान कोष के अंतर्गत nh-33 से मदरसा मजहर उल उलूम इरबा तक पेपर ब्लॉक सड़क का शिलान्यास शुक्रवार इरबा मुखिया विनीत कुजूर पंचायत समिति सदस्य इम्तियाज ओहदार ग्राम प्रधान रमेश उरांव उप मुखिया औरंगजेब आलम वार्ड सदस्या समीना खातून के कर कमलों द्वारा नारियल फोड़ कर चार लाख चौबीस हजार रुपये की लागत से बनने वाले पद का विधिवत शिलान्यास किया गया मौके पर मुखिया विनीता कुजूर ने कहा कि ग्रामीणों को इस पथ पर चलने पर काफी परेशानी हो रही थी जिसे देखते हुए पथ निर्माण कराया जा रहा है इस जर्जर अवस्था वाले सड़क की बारामती के लिए ग्रामीण कई कई बार आला अधिकारियों के दफ्तरों के चक्कर काटते काटते थक गए थे आखिरकार सरकार को ग्रामीणों पर तरस आ ही गया और सड़क का निर्माण हो रहा है इससे ग्रामीणों में काफी खुशी और उत्साह है वहीं इम्तियाज ओहदार ने कहा कि सबसे ज्यादा परेशानी बरसात के मौसम में होता है इस सड़क से बड़ी-बड़ी गाड़ियां भी गुजरती है निश्चित तौर पर इस सड़क के बनने से लोगों के आवागमन में काफी सुविधा होगी कई बार इस उबड़ खाबड़ वाले सड़क से छोटी मोटी घटनाएं भी घट चुकी है मौके पर रिजवान अंसारी जारत अंसारी हबीब अंसारी बिरजू पाहन लखन राम सहित अनेको ग्रामीण उपस्थित थे
न्यू स्वर्ण रेखा पब्लिक उच्च विद्यालय गुडू़ पाॅचा से साईकिल रैली निकाला गया
ओरमांझी – नेहरू युवा केंद्र रांची (युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार) द्वारा आयोजित फिट इंडिया कार्यक्रम के तहत ओरमांझी प्रखंड के न्यू स्वर्ण रेखा पब्लिक उच्च विद्यालय गुडू़ पाॅचा से साईकिल रैली निकाला गया। जो गुडू़ चौक से होकर कोरंजाटोली, तेतरिया टोला, कुरूम, चेतनबारी होकर साइकिल रैली का आयोजन किया गया। लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने की संदेश बताएं। बीच-बीच में स्वास्थ्य पर आधारित नारा भी बोला गया।
इससे पूर्व न्यू स्वर्ण रेखा पब्लिक स्कूल उच्च विद्यालय के प्रधानाचार्य कामेश्वर महतो ने हरी झंडी दिखाकर साइकिल रैली का रवाना किए। और लोगों को संदेश दिया कि स्वास्थ्य के प्रति सभी को जागरूक रहने की आवश्यकता है। एवं जो स्वास्थ्य के प्रति ध्यान नहीं देते हैं उनको स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने की आवश्यकता है। मनुष्य का शरीर ईश्वर का दिया हुआ एक बड़ा वरदान है जिसे बेहतर रखने के लिए व्यायाम की अति आवश्यकता है प्रत्येक दिन व्यायाम करने से शरीर स्वस्थ रहता है
इस अवसर पर रमेश कुमार महतो, मुकेश कुमार महतो, शंकर महतो, इंदु देवी, प्रशांत कुमार महतो, अनीता देवी, पंकज महतो, जगेश्वर महतो, अगम लाल महतो, चुन्नू कुमारी, टोनी कुमारी, सुनीता, शांति, सरीता, प्रवीण, धनंजय, मतिराम महतो, राहुल पांडे, रोशन जहां, जलेश्वर बलेश महतो का सराहनीय भूमिका रही ।