Home Jharkhand स्वर्गीय अब रजाक अंसारी का 103 वां जन्मदिवस पर मेगा हेल्थ ...

स्वर्गीय अब रजाक अंसारी का 103 वां जन्मदिवस पर मेगा हेल्थ कैम्प का आयोजन

RANCHI: आज दिनांक 23 जनवरी 2020 को छोटनागपुर रीजनल हैंडलूम विवर्स कोऑपरेटिव यूनियन लिमिटेड इरबा के बैनर तले प्रशासकीय कार्यालय प्रांगण में स्वर्गीय अब्दुर्रज्जाक अंसारी के 103 जन्म दिवस के अवसर पर आहूत निशुल्क मेगा हेल्थ कैंप का आयोजन किया गया जिसमें बतौर मुख्य अतिथि खिजरी विधायक श्री राजेश कच्छप ने उद्घाटन करते हुए कहा कि शिक्षा एवं स्वास्थ्य के प्रति किए गए कार्यों में आज भी समाज के लोगों में स्वर्गीय अब्दुल रजाक अंसारी रचते बसते हैं उन्हीं का परिणाम है कि आज इस मेगा हेल्थ कैंप में गरीब असहाय को स्वास्थ्य के प्रति सजग और विभिन्न तरह के इलाज एवं जांच तथा रक्तदान शिविर उमड़ते हुए लोगों की उपस्थिति इस बात का गवाह है कि स्वर्गीय अंसारी स्वास्थ्य के प्रति आम लोगों के प्रति कितने चिंतित थे श्री कच्छप ने अपने विस्तार पूर्वक उनकी जीवनी पर चर्चा की और कई प्रसंग सुनाते हुए कहा कि समाज स्वर्गीय अंसारी के किए गए कार्यों के ऋणी है उन्हीं के बताए हुए कार्यों को पूरा करना सच्ची श्रद्धांजलि है कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए संघ के अध्यक्ष श्री अनवार अहमद अंसारी ने मेगा हेल्थ कैंप के बारे में विस्तार पूर्वक बताया और इलाके के लोगों को स्वास्थ्य संबंधी लाभ उठाने का आह्वान किया इस मेगा हेल्थ कैंप में वेदांता अस्पताल, क्यूरी अब्दुर्र्जाक अंसारी कैंसर इंस्टिट्यूट, ए सी एम एस हॉस्पिटल , फ्लोरेंस डेंटल क्लिनिक इरबा रांची ने आए हुए 386 मरीजों का इलाज व जांच निशुल्क किया गया जिसमें हार्ट चेकअप, शुगर जांच, कैंसर जांच ,स्त्री रोग, डेंटल रोग, ब्लड ग्रुप, आंख जांच, रक्तदान शिविर तथा विभिन्न प्रकार के जांच कर इलाज किया गया।
मेगा हेल्थ कैंप में महिलाओं कि संख्या काफी थी जिसमे इरबा, ओयना,कुटे, बरवे, ओरमांझी ,चकला ,कर्मा, नेवरी, कूचू ,सदमा आनंदी, खुदिया और रुक्का आदि गांव के लोगों इस का लाभ उठाया।
मेगा हेल्थ कैम्प में डॉक्टर नीरज प्रसाद हॉट विशेषज्ञ, डॉक्टर आशुतोष ठाकुर जनरल फिजीशियन, डॉ अनीता ग्लोरिया एक्का डॉक्टर इशरत जहां स्त्री रोग विशेषज्ञ, डॉक्टर टी एम सिंह कैंसर विशेषज्ञ, डॉक्टर मोहम्मद आबिद अख्तर आंख विशेषज्ञ, मोहम्मद आसिफ अहमद अंसारी सर्जन ,डॉक्टर नाजनीन कौशल दांत विशेषज्ञ, का उल्लेखनीय योगदान रहा कार्यक्रम में अनवार अहमद अंसारी श्री सईद अहमद अंसारी श्री मंजूर अहमद अंसारी हाजी इकबाल हुसैन श्री नसीम अहमद श्री जमील अख्तर श्री आफताब आलम जावेद अख्तर एहसान अंसारी फिरोज अहमद अंसारी नईम अंसारी हसीब अंसारी गुलरेज अंसारी आदि लोग उपस्थित थे।

Share this:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

fmovies moviesjoy primewire yesmovies 123 tv shows 123 series hd 123movies 123movies watch tv shows online free watch tv shows hd free watch anime online watch movies online free watch free tv series free watch movies online myflixer flixtor watch series online free swatchseries soap2day watchmovieshd watchserieshd