रांची:- रॉयल डीएवी पब्लिक स्कूल निजाम नगर करमा इरबा
में गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन धूमधाम से किया गया। सबसे पहले स्कूल की निदेशक शाकिर अंसारी ने ध्वजारोहण किया और राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ।
जहाँ उन्होंने झंडा फहराने के बाद स्कूली शिक्षकों व छात्रों को संबोधित करते हुए कहा – “आज के ही दिन भारत का संविधान लागू हुआ था, जिसके बाद भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र घोषित हुआ। यह संविधान हमें कई अधिकार तो देता है, लेकिन यह हमारा भी कर्तव्य बनता है कि इसको सुरक्षित रखने हेतु, अपनी जान देने के लिए भी हमेशा तैयार रहें।”
इस मौके पर छात्रों ने देशभक्ति गीतों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। साथ ही देश की उन्नति व प्रगति के लिए प्रार्थना की। इस दौरान स्टूडेंट्स ने स्वतंत्रता सेनानियों पर आधारित एक नाटक प्रस्तुत कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। अंग्रेजों के अत्याचार और देशभक्तों के बलिदान पर आधारित इस नाटक ने सभी में नया जोश भर दिया। इस मौके पर विद्यार्थियों ने गणतंत्र दिवस पर भाषण और डांस भी प्रस्तुत किया। स्कूल के छोटे बच्चों ने हाथों में तिरंगा लेकर व आसमान में गुब्बारे उड़ाकर कार्यक्रम का समापन किया।