राँची: ठाकुर गांव थाना एवं पिठोरिया थाना में एफफाईआर दर्ज करवाया आमया संगठन ने: इस्लाम धर्म के पैगम्बर मोहम्मद सलल्लाह हो अलैहे वसल्लम पर आपतिजनक टिप्पणी करने वाले नरसिंहानन्द सरस्वती की गिरफ्तारी की मांग को लेकर आज आमया संगठन के प्रभारी जियाउद्दीन अंसारी एवं सचिव नौशाद आलम ने अलग अलग थानों में एफफाईआर दर्ज करवाया और आईपीसी एवं आईटी एक्ट के विभिन्न धाराओं के तहत प्रथामिकी दर्ज कर गिरफ्तारी का मांग किया।
इस मौके पर उनहोंने कहा कि नरसिंहानन्द का बयान से मुस्लिम समुदाय की धार्मिक आस्था और विश्वास का अपमान हुआ है,
वही इनलोगो ने देश में लोगों के धार्मिक भावनाओं को भड़काने, नफरत, घृणा, विद्वेष फैलाने का प्रयास किया है जो संविधान और कानून का उल्लंघन है।
जिसे किसी भी हाल में बरदास्त नही किया जा सकता है।
इस मौके पर सालेह सईद, आसिफ रूहहुल्ला, अबु रेहान, जाकिर हुसैन, मो ज़ैद, आदिल अंसारी, मो सामी, जुनैद अंसारी, अयूब खान, मौलाना एजाज, ख़ालिद अंसारी, तौसीफ़ अंसारी, शमशाद अंसारी, कैसर अंसारी आदि शामिल थे।
इस्लाम धर्म के पैगंबर के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले के खिलाफ अमिया संगठन ने कराया एफआईआर दर्ज।
Recent Comments
on कोल इंडिया के जमीन के बदले नौकरी की जगह किस्तों में राशि देने की नई नीति से भू- रैयत फायेदमंद होंगे- दिनेश