इस्लाम धर्म के पैगम्बर पर आपतिजनक टिप्पणी करने वाले खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर थाने में दिया आवेदन।
इस्लाम धर्म के पैगम्बर मोहम्मद सलल्लाह हो अलैहे वसल्लम पर आपतिजनक टिप्पणी करने वाले यति नरसिंहानन्द की गिरफ्तारी की मांग को लेकर आज आमया संगठन के केंद्रीय सचिव रहमतुल्लाह अंसारी की अगुवाई में चान्हो थाने में एफफाईआर दर्ज करने के लिए आवेदन दिया गया आवेदन में आईपीसी एवं आईटी एक्ट के विभिन्न धाराओं के तहत प्रथामिकी दर्ज कर गिरफ्तारी का मांग किया गया है।
इस मौके पर अंसारी ने कहा कि नरसिंहानन्द का बयान से मुस्लिम समुदाय की धार्मिक आस्था और विश्वास का अपमान हुआ है,
वही ऐसे लोग के द्वारा देश में लोगों के धार्मिक भावनाओं को भड़काने, नफरत, घृणा, विद्वेष फैलाने का प्रयास किया है जो संविधान और कानून का उल्लंघन है।
वहीं मोलाना व प्रोफ़ेसर मोहम्मद जाहिद ने कहा कि लगातार किसी विशेष धर्म को लेकर टिप्पणी करने वाले लोगों को केंद्र सरकार ने छूट दे रखा है जिसके सह पर ऐसे बयान लोग दे रहे हैं इस पर कड़ी कार्रवाई नहीं हुई तो हम लोग सड़क पर उतरेंगे और गिरफ्तारी की मांग करेंगे।
इस मौके पर मौलाना तजम्मूल हुसैन मौलाना अबुल कलाम हाफिज अफजल डॉक्टर हाफिज नेसार अहमद अंसारी मास्टर हामिद अंसारी नौशाद आलम इमरान अंसारी आशिक़ अंसारी बशीर अंसारी पप्पू कुरैशी उपस्थित थे