इटकी-राँची: एनआरसी,सीएए,एनपीआर के खिलाफ अब विरोध ,शहर से लेकर गांव, गांव से लेकर कस्बो तक शुरू हो चुका है।इसी को लेकर इटकी प्रखंड में इन एक्ट को संविधान विरोधी बताते हुए इस के खिलाफ हर धर्म और समाज के लोगों ने अपनी आवाज़ बुलंद की। संविधान बचाओ देश बचाओ किनारे के तहत हो रहे विशाल सभा में स्थानीय विधायक बंधु तिर्की ने शिरकत करते हुए बीजेपी पर निशाना साधा और राज्य में इन कानून को लागू नहीं करने को लेकर मुख्यमंत्री को पत्र लिखने की बात कही
हाथों में तिरंगा और ज़ुबान पर एनआरसी,एनपीआर और सीएए का विरोध कर रहा यह जनसैलाब इटकी प्रखंड का है। दरअसल इस एक्ट को संविधान विरोधी बताते हुए संविधान बचाओ और देश बचाओ के नारे के साथ हर और इसके खिलाफ प्रदर्शन देखे जा रहे हैं। जनसभा में पहुंचे स्थानीय विधायक बंधु तिर्की ने साफ कह दिया कि यह कानून संविधान के खिलाफ है और इसे राज्य में नहीं लागू करने को लेकर मुख्यमंत्री को पत्र तो लिखेंगे ही साथ ही साथ सदन में भी इसके खिलाफ आवाज बुलंद की जाएगी वहीं इस दौरान बंधु तिर्की ने इसे बीजेपी का प्रोपेगेंडा बताया है
विरोध कर रहे लोगों का साफ तौर पर कहना है या कानून संविधान के खिलाफ है। जिस का विरोध सिर्फ देश के मुसलमान नहीं बल्कि हर धर्म और समाज के लोग बड़ी संख्या में कर रहे।लोगों का कहना है की यह कानून नफरत फैलाने वाला और लोग नहीं चाहते कि देश में नफरत पहले इसीलिए इसका विरोध किया जा रहा है।
बहरहाल एनआरसी सीएए का विरोध पूरे देश सहित राज्य और राजधानी रांची में भी ज़ोर पकड़ चुका है। ऐसे में केंद्र सरकार द्वारा इसे लागू किए जाने के इस फैसले पर झारखंड सरकार का क्या रुख रहता है यह देखने वाली बात होगी