मैट्रिक 27 फरवरी और इंटर की परीक्षा मार्च फर्स्ट वीक तक होगी
रांची. झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) की मैट्रिक और इंटरमीडिएट कला, विज्ञान और वाणिज्य की परीक्षाएं 11 फरवरी से शुरू होंगी। मैट्रिक की परीक्षा 27 फरवरी और इंटर की मार्च के प्रथम सप्ताह तक होगी। जैक चेयरमैन डॉ. अरविंद प्रसाद सिंह ने बताया कि मैट्रिक इंटर की परीक्षा से पहले आठ से 10 जनवरी तक संबंधित संस्थानों में मॉक टेस्ट होगा, ताकि स्टूडेंट्स तैयारी का आकलन करने के साथ अभ्यास कर सकें।
जैक ने इससे पहले सितंबर में एग्जामिनेशन शिड्यूल जारी किया था, जिसमें मैट्रिक की परीक्षा की संभावित तिथि 11 फरवरी से शुरू हो कर 25 फरवरी तक चलने की बात कही गई थी। वहीं इंटर की परीक्षा की 11 फरवरी से 2 मार्च तक निर्धारित की गई थी। लेकिन शुक्रवार को जैक चेयरमैन ने परीक्षा तिथि पर मुहर लगा दी।
एग्जाम फॉर्म जमा करने की तिथि 24 तक बढ़ी
जैक ने इंटर कला विज्ञान और वाणिज्य परीक्षा (2018-20) के लिए परीक्षा फार्म जमा करने की तिथि बढ़ा दी है। अब परीक्षा फार्म 24 दिसंबर तक भरा जाएगा। चालान के माध्यम से बैंक में शुल्क 26 दिसंबर तक जमा होगा। विलंब शुल्कके साथ परीक्षा फार्म 30 दिसंबर तक जमा होगा।
परीक्षा से पहले मैट्रिक और इंटर की प्रायोगिक परीक्षाएं
जैक की मैट्रिक और इंटर की मुख्य परीक्षा से पहले दोनों का प्रैक्टिकल होगा। यह 20 जनवरी से 5 फरवरी के बीच अपने-अपने स्कूल व कॉलेज में होगी। प्रैक्टिकल में मिले अंक जैक को भेज दिया जाएगा।