केन्द्र सरकार के गलत नीति से जनता परेशान मुजम्मिल अहमद
लोहरदगा :-झारखण्ड मुक्ति मोर्चा केंद्रीय समिति के निर्देश पर डीजल पेट्रोल रसोई गैस समेत अन्य आवश्यक वस्तुओ के मूल्य में अप्रत्याशित मूल्य वृद्धि के विरोध में सोमवार को समाहरणालय के सामने जिला समिति के अध्यक्ष मोज़म्मिल अहमद की अगुवाई में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया।मौके पर कार्यक्रर्ताओ द्वारा केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई तथा बढ़े हुए मूल्य वृद्धि को वापस लेने के लिए केंद्र सरकार को चेताया।मौके पर जिला अध्यक्ष मो मोज़म्मिल ने केंद्र सरकार के गलत नीतियों व डीजल पेट्रोल रसोई गैस के मूल्य वृद्धि का जमकर विरोध करते हुए कहा कि जिस वादे के साथ भा ज पा सरकार में आई आज वह सबकुछ भूलकर सिर्फ और सिर्फ अपने पूंजीपति मित्रो को लाभ पहुंचाने का काम कर रहे हैं उन्हें देश की गरीब जनता से कोई लेना देना नही है।केंद्रीय समिति सदस्य सह विष्णु प्रसाद साहू ने कहा जिस महंगाई को मुद्दा बनाकर बी जे पी सत्ता पर काबिज हुई है आज उसी मंहगाई पर बी जे पी वाले चुपी साधे हुए हैं,देश मे लोगो का रोजगार छीन रहा है और महंगाई भी बेतहासा बढ़ रही जिससे आम आदमी को दोहरी मार पड़ रही बढ़ती महंगाई से जनता त्राहि त्राहि कर रही है देश की जनता सबकुछ समझ चुकी है आने वाले दिनों में जनता भा ज पा को सबक सिखलाने को तैयार है।कार्यक्रम का संचालन जिला प्रवक्ता समीर अंसारी ने किया तथा धरना प्रदर्शन को महिला मोर्चा अध्यक्ष सरिता भगत,जमील अख्तर,मो फुरकान,तिवारी उरांव,अख्तर अंसारी, अरुण प्रसाद साहू,एतवा उरांव नागेश्वर साहू आदि वक्ताओं ने अपनी अपनी विचार रखते हुए बी जे पी सरकार को जमकर लताड़ा एंव मूल्य वृद्धि को वापस लेने तक आंदोलन करने की बात कही। मौके पर मुख्य रूप से सामिल जिला कार्यवाहक सचिव अनिल उरांव जिला प्रवक्ता समीर अंसारी जीला सेंट्रल कमेटी के सदस्य विष्णु प्रसाद साहू जिला उपाध्यक्ष मुकेश साहू युवा जिला अध्यक्ष अजय उरांव, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष सरिता भगत महिला जिला उपाध्यक्ष मनीषा कच्छप युवा जिला सचिव अख्तर अंसारी भंडारा प्रखंड अध्यक्ष तिवारी उराव सचिव कुदुश अंसारी लोहरदगा प्रखंड अध्यक्ष बसंत उरांव कैरो प्रखंड अध्यक्ष जमील अख्तर अंसारी सेन्हा प्रखंड प्रभारी अफरोज आलम समीरुदीन अंसारी,सचिव अख्तर अंसारी कुडू प्रखंड महिला मोर्चा अध्यक्ष खुशबू कच्छप, पेसरार से उदे भगत युवा मोर्चा जिला सोशल मीडिया प्रभारी फुरकान अहमद युवा प्रखंड अध्यक्ष संकर उरांव रूपेश तिर्की लालू लोहरा संतोष यादव परवेज आलम कमरुज्जमा अरुण साहू नागेश्वर साहू संभू सिन्हा रविंदर यादव एतवा उरांव अनीता उरांव मुनिता उरांव लिलकी उरांव अलिमन खातून, सफिरा खातून, सोनी कुमारी ,रीना भगत, फूलकुमारी उराइन, सबिता भगत, पनिता कुमारी, मो सजाद, बजरंग साहू, उमेश यादव ,बाबू खान, कलिमन खातून ,सैफुल्ला अंसारी ,मनोज कुमार, नियाल उरांव आदि
झामुमो ने समाहरणालय मैदान में दिया एक दिवसीय धरना
Recent Comments
on कोल इंडिया के जमीन के बदले नौकरी की जगह किस्तों में राशि देने की नई नीति से भू- रैयत फायेदमंद होंगे- दिनेश