पेशरार ( लोहरदगा):जिले के अति नक्सल प्रभावित पेशरार के रोरद पंचायत अंतर्गत केकरंग गांव में एक महीना से जल मीनार खराब लोग जल्द मरोमत कराने की कर रहे है मांग पीएचडी बीभग से लाखों रुपये खर्च कर बनाई गई जलमीनार फ़ील्हाल बेकार साबित होरहा है वही ग्रामीण कुआ और नदी के पानी पीने को मजबूर हो गये है नदी के पानी पीने से कई तरह की बीमारी भी होसकती है लोगों के बीच पानी को लेकर बड़ी समस्या का सामना करना पड़ रहा है वही लोग जलमीनार खराब को लेकर कई बार रोरद पंचायत के मुखिया एवं स्थानीय जलसहिया को आवेदन भी दिए लेकिन अब तक दुरुस्त नही किया गया है। लोग नदी तालाबों और चुआं का दूषित पानी पीने को मजबूर हैं। ज्ञात हो कि नदी तालाब और चुआं का दूषित पानी पीने से मलेरिया टाइफाइड जैसी बीमारी होने की अत्यधिक संभावना बनी रहती है। मालूम हो कि पहाड़ी छेत्र में स्वास्थ्य सुविधाएं सही नहीं रहने से लोग बीमारी होने के बाद तत्काल इलाज कराने से वंचित रह जाते हैं। इधर स्वास्थ्य विभाग की ओर से इन इलाकों में बेहतर तरीके से स्वास्थ्य सुविधा बहाल नहीं किए जाने से क्षेत्र के मरीजों को अपने स्वास्थ्य को इलाज कराने हेतु लंबी दूरी का सफर तय करना पड़ता है। सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि कितने मरीज का तो समय से इलाज नहीं हो पाने से रास्ते में ही दम तोड़ देना पड़ता है।
Recent Comments
on कोल इंडिया के जमीन के बदले नौकरी की जगह किस्तों में राशि देने की नई नीति से भू- रैयत फायेदमंद होंगे- दिनेश