Home झारखंड जलमीनार में वन विभाग द्वारा प्रशासन फंड मिटाने की मामले का पंचायत...

जलमीनार में वन विभाग द्वारा प्रशासन फंड मिटाने की मामले का पंचायत सेवक ने की स्थल जांच

उपायुक्त ने मामले की दिए थे जांच के आदेश

लातेहार। चंदवा। उपायुक्त अबु इमरान के निर्देश पर प्रखंड विकास पदाधिकारी सुरेन्द्र सिंह के आदेश पर चेटर पंचायत के रूद ग्राम के टोला गुंजराय में जलमीनार में वन विभाग द्वारा जिला प्रशासन फंड मिटाने की मामले का पंचायत सेवक अर्जुन लकड़ा ने बुधवार को स्थल जांच किया, मुखिया रूणा देवी और उपस्थित ग्रामीणों से इस संबंध में पूछताछ कर जानकारी हासिल की, जिस समय पंचायत सेवक गांव में उपस्थित थे उस समय भी जलमीनार में वन प्रक्षेत्र चंदवा, वन प्रमंडल लातेहार लिखा हुआ था, ग्रामीणों ने पंचायत सेवक को बताया करीब दो तीन वर्ष पूर्व उपायुक्त से जलमीनार व डीप बोरिंग कि मांग किए थे,
इसके बाद उपायुक्त ने पानी समस्या दूर करने के लिए गुंजरांई टोला में जलमीनार का टंकी, सोलर, मोटर पाईप पिलर समेत पूरा सामान वाहन से भेज दिए थे, हम ग्रामीणों के देखरेख में जलमीनार लगाया गया, वन विभाग की कर्मियों के द्वारा जलमीनार में लिखे जिला प्रशासन फंड को जब मिटाया जा रहा था उस समय मिटाने का हम सभी ग्रामीण विरोध भी किए इसके बाद भी वन कर्मी नहीं माने।
गौरतलब हो कि इस मामले को कॉग्रेस, माकपा और झारखंड आंदोलनकारी मोर्चा के नेताओं कॉग्रेस प्रखंड अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद प्रतिनिधि असगर खान, झारखंड आंदोलनकारी मोर्चा सचिव जितेंद्र सिंह, माकपा नेता सह सामाजिक कार्यकर्ता अयुब खान ने गांव का दौरा कर इसे प्रमुखता से उठाते हुए पूरे मामले पर जांचकर कार्रवाई करने की मांग उपायुक्त अबु इमरान व डीएफओ से किया था।

Share this:

Previous articleमोटरसाइकिल से गिरने के बाद महिला हुई घायल इलाज के लिए रांची ले जाने के क्रम में रास्ते में हुई मौत
Next articleपीरियड में साफ-सफाई के प्रति जागरूकता को लेकर प्रशिक्षण आयोजित

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

fmovies f2movies moviesjoy primewire yesmovies 123 movies 123 movies hd 123movies 123movie watch tv shows free online watch tv shows online watch anime online free watch movies online free watch tv series online free watch free movies online myflixer flixtor watch series online swatchseries soap2day watchmovieshd watchserieshd