चान्हो प्रखण्ड के बलसोकरा मे मदरसा चौक में जमीयत ए उलेमा हिन्द (झारखंड इकाई) की एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में जमीयत ए उलेमा हिन्द राँची जिला कमेटी का पुनर्गठन किया गया।
जमीयत ए उलेमा हिन्द झारखंड के सचिव मौलाना अबु बकर क़ासमी ने कहा की जमीयत मुसलमानों का एक बड़ा संस्था है जिसकी जिम्मेदारी पूरे भारत में है आज हम लोगों ने रांची जिला कमेटी का पुनर्गठन किया हमें उम्मीद है कि कमेटी पूरी जिम्मेदारी के साथ समाज के बीच सभी लोगों के लिए बेहतर कार्य करेगी और सरकार से भी सभी समाजि मामलों पर काम करवाएगी।
जिला सदर बनाए जाने के बाद मौलाना असगर मिस्बाही ने कहा पूरे जिले की जिम्मेदारी आज मुझे मिली है सबको साथ लेकर शिक्षा से लेकर समाजि और राजनीति एजेंटों पर मुख्य रूप से काम करना हमारी प्राथमिकता होगी
नायाब सदर मौलाना कमालुद्दीन क़ासमी मौलाना अब्दुल क़य्यूम अल्वी मोलाना शोएब हाज़ी ज़हीर
और जनरल सिक्रेरी- मोलाना अब्दुल क़य्यूम क़ासमी के साथ
नाज़िम हाफिज अब्दुल अजीज मुफ़्ती उज़ैर हाफिज तजमुल मोलाना मोहम्मद ज़ाहिद को बनाया गया।