पूर्वी सिंहभूम, जमशेदपुर पोटका पोटका प्रखंड के कालिकापुर पंचायत में आज ‘सरकार आपके द्वार’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में प्रमुख सुकुरमनी टुडू, उपप्रमुख जयंती भक्त, बीडीओ कपिल कुमार,सीओ बालेश्वर राम, मुखिया चांदनी माहली सहित अन्य उपस्थित थे। मौके पर प्रमुख ने कहा कि सरकार आपके द्वारा ग्रामीणों की सुविधा के लिए पंचायत स्तर पर यह कार्यक्रम शुरू किया गया है। ग्रामीण इसका लाभ लें। शिविर में 26 मरीजों का स्वास्थ्य जांच कर दवा दिया गया, 2 मरीज को बेहतर इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल रेफर किया गया। विविध पेंशन के 33 आवेदन,पीएम आवास जांच 1,राशन कार्ड में नाम जोड़ने हेतु 5,नया राशन कार्ड हेतु 2 ,पशु चिकित्सा 5, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना के 2, तत्काल आवेदन 5,जमीन का आनलाईन आवेदन 2,तथा बारिश में घर गिरने के 2 मामले आए। इस अवसर पर पंचायत सचिव रबींद्र सरदार , चिकित्सा पदाधिकारी , कृषि पदाधिकारी जगदीश प्रसाद, सिंगल विंडो के राहुल कुमार समेत शिक्षा,स्वास्थय, मनरेगा, अंचल,बाल विकास, आपूर्ति, पशुपालन, पेयजल स्वच्छता सहित सभी विभागों के पदाधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।
कालिकापुर पंचायत में आज ‘सरकार आपके द्वार’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया
Recent Comments
on कोल इंडिया के जमीन के बदले नौकरी की जगह किस्तों में राशि देने की नई नीति से भू- रैयत फायेदमंद होंगे- दिनेश