जमशेदपुर की सामाजिक संस्था खिदमत -ऐ- मिल्लत की तरफ से एक दिवसीय नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया था जिसमे पुर्णिमा नेत्रालय की टीम शामिल थी इसने लगभग 374 लोगो का नेत्र जांच किया गया जिसमें से तकरीबन 70 लोगो को मोतियाबिंद पाया गया जिनका ऑपरेशन दिनांक 3 फरवरी को पूर्णिमा नेत्र हॉस्पिटल में करवाया जाएगा इस कैम्प को कामयाब बनाने में पूर्णिमा नेत्रालय हॉस्पिटल तमोलिया की टीम और साथ ही साथ के सभी मेंबर्स का भरपूर योगदान रहा यहां कैम्प मांगो बॉक्सिंग क्लब कैंपस रोड नंबर 6 कुटकुट डूंगरी में कराया गया था इस कैंप में कोच एस रब्बानी बताया कि जो काम खिदमत -ऐ- मिल्लत कर रही है वह काफी सराहनीय है और इस कैंप में तकरीबन हर तबके के लोग शामिल थे संस्था के संस्थापक मोहम्मद सिराज शरीफ ने बताया कि यहां हमारी टीम का 15 वा नेत्र चेकअप कैंप है मैं अब तक 350 से अधिक लोगों का फ्री ऑपरेशन क्या चुका है, और आगे भी हम लोग इसी तरह का कार्य करते रहेंगे इस कैम्प को कामयाब बनाने में पूरी टीम को सहयोग रहा है,
इसरार अहमद, आफताब, आरिफ, मतिउर रहमान, हारून राशिद, शादाब, निशु, हदायत, सरफ़राज़,अतिऊर रहमान, डेनिश और भी लोगों का बहुमूलये योगदान था!