विधायक डॉ इरफान अंसारी ने किया शॉल ओढ़ाकर सम्मानित और परिवार के लिए सम्मानित राशि भी दिया।
दिव्यांग राजेश के उम्मीद के किरण बने विधायक इरफान
राजेश मंडल को तिन पहिया स्कुटी बहुत जल्द दुंगा : विधायक डॉ इरफान
राजेश मंडल ने बताया कि लोग जात पात के नाम पर झूठे आश्वासन देते हैं लेकिन मैं आपका नाम लोगों के जुबान से सुना हूं कि विधायक इरफान अंसारी बिना भेदभाव का सभी वर्गों का काम ईमानदारी से करता है। आज सामने देखकर विश्वास भी हो गया आपसे मिलने के बाद ऐसा लगा जो मैंने सोचा नहीं था भगवान इस दुनिया में है भगवान के अवतार के रूप में डॉक्टर इरफान अंसारी है।
राजेश मंडल की बातों को सुनकर विधायक भावुक हो गए कहा कि साधारण जनमानस कितनी तकलीफ से जीवन यापन करते हैं तो दिव्यांग राजेश मंडल कितनी तकलीफ में होंगे ये मैं महसूस कर सकता हूं। कुछ झुठे नेताओं के बहकावे में राजेश मंडल जैसे लोग अपने विधायक से मिल नहीं पाते हैं मैं आप सभी को ये आश्वस्त करता हुं मैं आपका विधायक आप सभी के लिए बिना किसी भेदभाव के आपके साथ 24 घंटा हर सुख-दुख में खड़ा हुं।साथ हि विधायक राजेश मंडल का सहारा होने का संकल्प लिया।
विधायक ने कहा कि मैं निस्वार्थ काम करता हूं और जल्द राजेश मंडल को मिलेगा 3 चक्के का स्कूटी ताकि वह इरफान अंसारी से डायरेक्ट आकर मिल सके।इनका बेटा स्कूटी से हमारे पास लाने का काम करेगा मिलाने का काम करेगा।विधायक ने कहा कि आप दिव्यांग नहीं है मैं आपका सहारा हूं सारा पालन पोषण का खर्च विधायक ने उठाने का जिम्मा लिया और कहा कि इस परिवार को मैं देखरेख करूंगा।
विधायक ने कहा कि इस परिवार को मैं आर्थिक स्थिति से बहुत मजबूत करूंगा।