Home Jharkhand जन समस्या को लेकर हेठनगडु ग्राम के ग्रामीणों ने की आमसभा व...

जन समस्या को लेकर हेठनगडु ग्राम के ग्रामीणों ने की आमसभा व अपनी समस्याओं से सांसद प्रतिनिधि व ग्रामीण जिला महासचिव को अवगत कराया।

मुजफ्फर हुसैन अंसारी संवाददाता, रांची

सांसद प्रतिनिधि ने प्रखंड विकास पदाधिकारी को समस्याओं से अवगत कराया

कांग्रेस ग्रामीण जिला महासचिव एहतेशाम अली गांव के प्रतिनिधिमण्डल का नेतृत्व करेंगी:-सांसद प्रतिनिधि अशोक कुमार महतो

रांची:- ओरमांझी प्रखंड के हेठनगडु गांव आजादी के बाद भी जनसमस्याओं से ग्रसित रहा। समय बदलते रहा सांसद व विधायक बदलते रहे। सरकारे भी बदलते रहे लेकिन इनकी समस्या जस की तस बनी रही। आज आजादी के 74 वर्ष बीत जाने के बाद भी हेठ नगडु गांव के लोग अपनी मूलभूत आवश्यकताओं से वंचित हैं। जितना भी सांसद व विधायक व जनप्रतिनिधि हुए उनके टेबल पर अपने समस्याओं को आवेदन के स्वरूप पहुंचाया। लेकिन किसी जनप्रतिनिधि ने इनकी और ध्यान ना दिया। केवल ग्रामीणों को मिला झूठा आश्वासन। आज भी हेठ नगडु ग्राम के ग्रामीण अपनी मूलभूत आवश्यकता व सुविधा की पूर्ति के लिए आस भरी नजरों से देख रहे हैं। आज उनके उम्मीदों को एक नई जान व आस मिला। उनके गांव हेठ नगडु में सांसद प्रतिनिधि अशोक कुमार महतो उनके गांव अपने सहयोगियों के साथ पहुंचे। उनके समस्याओं को अच्छी तरह सुना और प्रखंड विकास पदाधिकारी को मोबाइल से समस्याओं से अवगत कराया और कहां की इस गांव से एक प्रतिनिधिमंडल आपके कार्यालय जाएंगे। आप के समकक्ष लिखित समस्याओं को रखेंगे। जिसको आपकोसमाधान करना है। कांग्रेस ग्रामीण जिला महासचिव एहतेशाम अली भी गांव के इस प्रतिनिधिमण्डल का नेतृत्व करेंगी। गांव की समस्याओं का समाधान कराने में अपना बहुमूल्य योगदान देगी। ग्रामीण की मुलभूत आवश्यक मांगे हैं। हेठ नगडु गांव के खेल कुद के लिए एक स्टेडियम पांच एकड़ जमीन में होना चाहिए। हेठ नगडु के लोगों का जिस घाट पर दाह संस्कार किया जाता है। उसकी सुंदरीकरण किया जाए। दाह संस्कार जहाँ पर किया जाता है वहा पर सेड बनाया जाये। हेठ नगडु और ऊपर नगडु को जोड़ने वाली जितनी कच्ची सड़क है। उसको पक्का कराया जाये। शहीद शेख भिखारी की मकबारा का सुंदरी करण पुष्प रोपण कराया जाये। बाउंड्री वॉल पर टूरिस्ट प्लेस बनाया जाये। ब्लॉक चौक दड़दाग सिकीदीरी पथ पर जो शहीद शेख भिखारी का द्वार है उसका भी नया द्वार बनाया जाये।

मौके पर उपस्थित भारतीय जनता पार्टी के सांसद प्रतिनिधि अशोक कुमार महतो, ग्रामीण जिला महासचिव एहतेशाम अली, राम टहल चौधरी के शिक्षक ओम प्रकाश महतो, राजमानी देवी, प्रधान बंशीधर महतो, शोभा देवी, वार्ड रासो देवी आदि लोग उपस्थित रहे

Share this:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

fmovies moviesjoy primewire yesmovies 123 tv shows 123 series hd 123movies 123movies watch tv shows online free watch tv shows hd free watch anime online watch movies online free watch free tv series free watch movies online myflixer flixtor watch series online free swatchseries soap2day watchmovieshd watchserieshd