बिशुनपुर प्रखंड के ऊपरपाठ बॉक्साइड माइंस क्षेत्र के पोलपोल पाट पहुंचे बंधु तिर्की ने बढ़ते ठंड को देखते हुए ग्रामीणों के बीच कंबल का वितरण किया. कंबल व मच्छरदानी पाकर ग्रामीण काफी खुश हुए. उन्होंने ग्रामीण की समस्याओं से रूबरू हुए. सठियो असुर ने कहा कि गांव में बिजली, पानी, सड़क की समस्या है. साथ ही छोटे बच्चों के लिए गांव में आंगनबाड़ी केंद्र खुलवाने की बातें कही. इस पर बंधु तिर्की ने संबंधित पदाधिकारी से बात किया
Recent Comments
on कोल इंडिया के जमीन के बदले नौकरी की जगह किस्तों में राशि देने की नई नीति से भू- रैयत फायेदमंद होंगे- दिनेश