किसको से निहाल अहमद की रिपोर्ट
किस्को(लोहरदगा): महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना अंतर्गत पंचायत स्तरीय सामाजिक अंकेक्षण जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन परहेपाठ,खरकी, पाखर, नवाडीह, एवं देवदरिया पंचायत भवन में किया गया सामाजिक अंकेक्षण के दौरान मनरेगा के अंतर्गत संचालित सभी योजनाओं की फाइलों की जांच कर जनसुनवाई की गई इस दौरान संचालित योजनाओं की फाइलों की जांच बारी बारी से की गई की गई इस दौरान अंकेक्षण टीम द्वारा योजनाओं में जो भी कमी पाई गई उसे सुधार करने का निर्देश दिया गया जनसुनवाई के दौरान सभी योजनाओं का साक्ष्य देखा गया जिस योजना का साक्ष्य उपलब्ध नहीं कराया गया उसे प्रखण्ड स्तरीय जनसुनवाई के लिए अग्रसारित किया गया जिस योजना के साक्ष्य उपलब्ध नहीं हुई उस योजना का सुनवाई प्रखंड स्तरीय जन सुनवाई के दौरान की जाएगी वही ऑडिट टीम द्वारा मनरेगा योजना के अंतर्गत सभी योजनाओं में बोर्ड लगाने एवं सभी प्रकार की कमियों को पूरा करने का निर्देश दिया गया सामाजिक अंकेक्षण सोशल ऑडिट टीम द्वारा की गई वही मौके पर अंकेक्षण टीम द्वारा ग्रामीणों की समस्याओं को भी सुना गया इस दौरान ग्रामीणों द्वारा जॉब कार्ड, से संबंधित समस्या को रखा गया इस दौरान लोगो के आधार कार्ड लिंक की समस्या, भुगतान की समस्या का समाधान किया गया मौके पर अंकेक्षण टीम से सोफिया हेरेंज, अमृता देवी, ज्योति देवी, मूल्यनि, बेरोनिका आइन्द,ओमप्रकाश साहू,मुखिया सुखमनी लकड़ा,पंचायत सेवक बुधेश्वर उराँव,अवध किशोर ओझा,सुनीता टोप्पो,राजकुमार मुंडा, सकील खान, व अन्य मौजूद रहे।