रिपोर्ट नेहाल अहमद
किस्को/लोहरदगा:जिले के किस्को प्रखंड में कोविड-19 संबंधित विभिन्न कार्य योजनाओं के निर्माण को ले कोविड टास्क फोर्स की बैठक प्रखंड विकास पदाधिकारी अनिल कुमार मिंज की अध्यक्षता में आयोजित हुआ। बैठक में मुख्य रूप से बीडीओ अनिल कुमार मिंज द्वारा जानकारी देते हुए कहा गया कि प्रत्येक पंचायत में दो पंचायत स्तरीय जांच दल बनाए जाएंगे। जिसमें एक दल आरएटी टेस्ट तथा दूसरा दल संभावित कोविड संक्रमितों की पहचान करने का कार्य करेंगे। बीडीओ ने कहा कि यह दल सभी गांवों में भ्रमण करेंगे एवं ग्रामीणों को कोरोना के संक्रमण से बचने के लिए उचित व्यवहार के संबंध में भी जानकारी प्रदान करेंगे। बीडीओ अनिल कुमार मिंज ने कहा कि प्रखंड स्तर पर दो आइसोलेशन सेंटर बनेंगे। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में होम आइसोलेशन की सुविधा नहीं रहने पर लोगों को प्रखंड स्तरीय आइसोलेशन सेंटर में रखा जाएगा। इधर बैठक में बीडीओ द्वारा कहा गया कि 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के टीकाकरण को गति देने के लिए प्रखंड स्तर पर सभी शिक्षक अपने क्षेत्र के अभिभावकों से संपर्क कर टीकाकरण के लिए प्रोत्साहित करेंगे। इसके लिए आवश्यक दिशानिर्देश प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी को दिया गया। टीकाकरण के संबंध में अफवाह फैलाने वाले व्यक्तियों को चिन्हित कर एफआईआर दर्ज करते हुए कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस संबंध में सभी पंचायतों से सूचनाओं का संग्रहण कर थाना प्रभारियों के द्वारा कठोर कार्रवाई की जाएगी। मौके पर प्रधान सहायक बिफई उरांव, प्रभारी पंचायती राज पदाधिकारी महेश कुमार चौहान, डॉक्टर अंजनी पाठक, बीईईओ जसिंता बआः, महिला प्रवेक्षिका मालती कच्छप, चंद्रकिशोर मानकी, रवि भगत आदि मौजूद थे।