रिपोर्ट परवेज़ आलम
खलारी : जनता प्लस टू उच्च विद्यालय के मैट्रिक और इंटर के तीनों संकाय का योग कला विज्ञान एवं वाणिज्य में शानदार प्रदर्शन रहा है मैट्रिक में कुल 204 विद्यार्थियों में 68 प्रथम श्रेणी से 125 द्वितीय श्रेणी से एवं 11 तृतीय श्रेणी से उत्तीर्ण किए वहीं
फोजिया कयारे 81.2% लाकर विद्यालय टॉपर रही इसके साथ ही सचिन कुमार तूरी 80% खुशबू परवीन ने 79% अंक प्राप्त किए इस तरह इंटर में कला संकाय में 150 विद्यार्थियों में 15 प्रथम श्रेणी से 116 दितीय श्रेणी से एवं 17 तृतीय श्रेणी से उत्तीर्ण किए हैं प्रीति कुमारी 71% लाकर कला की टॉप पर रही वहीं विज्ञान संकाय में पूजा कुमारी 75% खुशी कुमारी सिंह ने 68% अंक प्राप्त किए विज्ञान में कुल 18 विद्यार्थियों को सम्मिलित हुए जिसमें 15 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण किए हैं वाणिज्य संकाय में 55 विद्यार्थियों में 29 प्रथम श्रेणी से अन्य सभी द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण की अर्जुन केसरी ने 80% अंक लाकर वाणिज्य संकाय के टॉपर की विद्यालय के इस उत्कृष्ट प्रदर्शन पर प्रधानाध्यापक अवनीश कुमार के साथ अन्य शिक्षकों सुजीत कुमार प्रसाद, अनीमा सोरेन, पुष्पा प्रसाद, इमामुद्दीन सिद्दीकी एवं देवाशीष कर ने विद्यार्थियों को बधाई दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की