लोहरदगा… लोहरदगा गुमला ट्रक आँनर एसोसिएशन एवं झारखंड ट्रक आँनर एसोसिएशन बीमरला के प्रतिनिधिमंडल ने माननीय सांसद सह एसोसिएशन के संरक्षक श्री धीरज प्रसाद साहू जी के लोहरदगा आवास मे मुलाकात की !एवं वर्ष 2021- 23 के लिए नए भाड़े सहित अन्य मुद्दों पर सहमति लेते हुए कल हिंडाल्को कंपनी को मांगपत्र सौंपने का फैसला लिया गया! जिसमें माननीय सांसद महोदय ने साफ-साफ कहा कि इस बार का भाड़ा “जैसा ट्रिप वैसा भाड़ा” के तर्ज पर ही भाड़ा तय किया जाएगा !और कंपनी जितने भी ट्रीप का समझौता करेगी ,उससे कम ट्रिप मिलने पर हर्जाना लिया जाएगा! एसोसिएशन की ओर से मांग पत्र में मुख्य रूप से जो मांगे माँगी जाएँगी, उसमें कंपनी अगर ट्रकों को महीने में 12 ट्रिप देती है तो वर्तमान भाड़े से 20% की वृद्धि की मांग की गई है! एवँ हिंडाल्को के कर्मचारी राकेश शर्मा उर्फ गोपू जी को लोहरदगा से अविलम्ब स्थाँतरण की मांग की गई है! साथ ही व्यवसाय के साथ-साथ आम जनता के लिए हिंडाल्को कंपनी एक आधुनिक अस्पताल का अविलंब निर्माण शुरू कराएं! सभी माइंसो में नए ट्रक लगाने से पूर्व और पुराने ट्रकों के बदले दूसरा ट्रक लगाने से पूर्व एसोसिएशन से अनुमति लेनी होगी! इसके अलावा अन्य नौ मांगे भी मांग पत्र में शामिल है! आज के प्रतिनिधिमंडल में मुख्य रूप से लोहरदगा गुमला ट्रक आँनर एसोसिएशन के अध्यक्ष कवलजीत सिंह, अभय सिंह, रहमत अंसारी ,आफताब आलम गुड्डू, एनामुल अंसारी, खुर्शीद आलम एवं झारखंड ट्रक आँनर एसोसिएशन के अध्यक्ष विनोद राम आदि उपस्थित थे!
Recent Comments
on कोल इंडिया के जमीन के बदले नौकरी की जगह किस्तों में राशि देने की नई नीति से भू- रैयत फायेदमंद होंगे- दिनेश