जनता दरबार में पहुंचे जिलाध्यक्ष मोजम्मिल अहमद ने गिनाई हेमंत सरकार की उपलब्धि।
राज्य के विकास को शिखर पर क़ाबिज़ कराने में हेमंत सरकार सक्षम: मोजम्मिल।
लोहरदगा: जिले के सदर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम नदी नगड़ा में झारखंड मुक्ति मोर्चा केन्द्रीय समिति एवं जिला कार्य समिति के दिशानिर्देसानुसार सदर प्रखंड अध्यक्ष बसंत उरांव के नेतृत्व में जनता दरबार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जनता दरबार कार्यक्रम में मुख्य रूप से झामुमो जिलाध्यक्ष मोज़म्मिल अहमद एवं कार्यवाहक जिला सचिव अनिल उरांव मौजूद थे। मौके पर झामुमो जिलाध्यक्ष मोज़म्मिल अहमद ने कहा कि राज्य में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की सरकार ने राज्य के युवाओं को स्थानीयता का लाभ देते हुए नौकरी में 75 फ़ीसदी आरक्षण देने की मंजूरी देकर राज्य के युवाओं को रोजगार के क्षेत्र में बढ़ावा देने का सराहनीय कार्य कर दिखाया है। उन्होंने कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन राज्य में जल्द ही खाली पड़े रिक्त पदों पर भरपाई हेतु सभी विभागीय पदाधिकारी को त्वरित गति के साथ कार्य करने की हिदायत दे रखी है। कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन राज्य के विकास के लिए दृढ़ निश्चय के साथ समन्वय स्थापित कर बेहतर कार्य कर रही है। साथ ही राज्य में हेमंत सरकार जल्द ही 5 सोलर पार्क बनाने की तैयारी में है। जिलाध्यक्ष श्री अहमद ने अपने संबोधन में कहा कि क्षेत्र के जनताओं को बताना चाहता हूं कि केंद्र की भाजपा सरकार तानाशाही तरीक़े से किसान आन्दोलन को कुचलना चाहती है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पहले ही राज्य के जनताओं को बोल चुके हैं कि झारखंड मुक्ति मोर्चा शांतिप्रिय किसानों और देशवासियों के साथ है। मौके पर कार्यवाहक जिला सचिव अनिल उरांव ने कहा कि सरकार के जनकल्याणकारी योजनाओं को लोगों तक मेरे द्वारा पहुंचाने में सकारात्मक भूमिका निभाने का विशेष कार्य किया जाएगा। मौके पर लोहरदगा प्रखण्ड अध्यक्ष बसंत उरांव, राजेश उरांव, मुकेश भगत, नेपाली उरांव, अविनाश कुमार आदि मौजूद थे।