लोहरदगा जिले हर एक घर में झामुमो कार्यकर्ता बनाने का लक्ष्य जिला अध्यक्ष
लोहरदगाझामुमो जिला समिति की बैठक लोहरदगा के दिव्या पैलेस में हुई जिसकी अध्यक्षता झामुमो के जिला अध्यक्ष मुजम्मिल अहमद ने किया संगठन को मजबूत बनाने पर हुई चर्चा मौके जीला अध्यक्ष मुजम्मिल अहमद ने कहा कि कार्यकर्ता ही पार्टी का रीढ़ होता है सभी को मिल खुल कर संगठन को मजबूत करना है जीला अध्यक्ष ने सभी प्रखंड अध्यक्ष को दिशा निर्देश किया की अपने अपने प्रखंड मे बैठक कर संगठन को मजबूत करे और कहा कि सभी पंचायत मै जानता दरबार लगा कर जानता का समस्या सुन कर सामधान कराने का काम करे जीला अध्यक्ष ने कहा ये भी कहा कि हमारा लक्ष्य है कि जिले के हर एक घर में झामुमो का सदस्य बनना और कहा कि सरकार की जो भी योजना है उसे जानता तक पहुंचाने का काम करे मुख्य रूप से केन्द्रीय सदस्य बिस्नु प्रशाद साहू जीला उपाध्य्ष मुकेश साहू महिला जिलाध्यक्ष सरिता भगत युवा जिला अध्यक्ष अजय उरांव जीला युवा सचिव अख्तर अंसारी महिला जिला उपाध्यक्ष मनीषा कश्यप कैरो से प्रखण्ड अध्यक्ष जमील अख्तर अंसारी, भंड्रा प्रखंड अध्यक्ष तिवारी उरांव सचिव अब्दुल कुदूस सेनहा प्रखंड प्रभारी अफरोज आलम प्रखंड सचिव अख्तर अंसारी पेश्रार प्रखंड उदय भगत सचिव सुखराम सिंह कुडू खुसबु कछप संकर उरांव लोहरदगा प्रखंड से बसंत उरांव नगेस्वर साहू किसको प्रखंड से इमरान खान अरुण साहू युवा मोर्चा प्रखंड अध्यक्ष भांड्रा परवेज आलम रामजीत यादव सोशल मीडिया प्रभारी मो फुरकान अहमद, समीरुदीन अंसारी,मनीषा कुमारी सैफुल्ला अंसारी मुनि मिंज,बिरसमनी उरांव आदित उरांव सोमा भगत बहन देवी,अनिल उरांव बाबू खान लालू लकड़ा, अमित कुमार, इमाम अंसारी, राजकुमार साहू महावीर उरांव संतोष यादव बजरंग भगत आंनद कुमार चुनू उरांव कमरुल जमा नागेश साहू,आदि उपस्थित थे।
झामुमो जीला सिमीती की हुई बैठक संगठन पर हुई चर्चा
Recent Comments
on कोल इंडिया के जमीन के बदले नौकरी की जगह किस्तों में राशि देने की नई नीति से भू- रैयत फायेदमंद होंगे- दिनेश