गढ़वा संवाददाता- आफताब आलम
गढ़वा – रंका: भंडरिया-वन क्षेत्र के टेहरी जंगल से शुक्रवार की रात भंडरिया वन विभाग के वनरक्षियो के द्वारा एक ट्रैक्टर पर सखुआ के 8फीट लम्बा कुल 50चिराण चौखट के साथ एक लकड़ी माफिया आवेश अंसारी पिता ईशा अंसारी को पकड़कर वन विभाग भंडरिया लाया ।जानकारी देते हुए वनक्षेत्र पदाधिकारी गोपाल चन्द्रा ने बताया कि कुछ दिनों से सुचना प्राप्त हो रहा था कि उक्त जंगल से लकड़ी माफियाओ के द्वारा लकड़ी की तस्करी कर अन्य शहरों में बेचा जा रहा है इसी के अधार पर शुक्रवार की रात वनपाल रामधनी प्रजापति के नेतृत्व में एक टीम तैयार कर उक्त स्थल पर छापामारी अभियान चलाया गया छापामारी अभियान के दौरान भंडरिया थाना क्षेत्र के टेहरी गांव निवासी आवेश अंसारी को एक ट्रैक्टर पर सखुआ के कुल 50चिराण चौखट के साथ पकड़ा गया ।चन्द्रा के द्वारा लकड़ी की कीमत अनुमानित पचास हजार रुपये बताया गया ।छापेमारी अभियान में वनरक्षी आनन्द कुमार, तुषार कुमार, गौतम सागर टोप्पो, ललन कुमार आदि का नाम शामिल हैं.