बाबा बैद्यनाथ कल्याण कोष के माध्यम से गरीबों व असहाय लोगों को दी जा रही है मददः- उपायुक्त
उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी श्रीमती नैंसी सहाय की अध्यक्षता में बाबा बैद्यनाथ कल्याण कोष कमिटि की बैठक समाहरणालय सभागार में आयोजित की गयी। इस दौरान उपायुक्त द्वारा जानकारी दी गयी कि कोष के माध्यम से असहाय, गरीब, दिव्यांग एवं जरूरतमंद लोगों की मदद की जायेगी एवं उनके बेहतरी के लिए कार्य किया जायेगा। आवेदनों के चयनोपरांत उस पर मंदिर कमिटि के स्वीकृति के पश्चात इस कोष के माध्यम से जरूरतमंदों की हर संभव मदद की जायेगी।
इसी कड़ी में प्राप्त आवेदनों के सत्यापन के पश्चात इस कोष के माध्यम से निर्धन, असहाय, गरीब, दिव्यांग एवं जरूरतमंद लोगों की मदद की जा रही है। इसको लेकर विभिन्न आवेदनों के चयनोपरांत समिति के सदस्यों द्वारा प्यारी देवी जो कि कैंसर से पीड़ित एवं शोभा देवी वर्णवाल, जो कि बै्रन ट्यूमर से ग्रसित हैं। इन दोनों आवेदकों के सत्यापन व कागजात की जांच के उपरांत उपायुक्त द्वारा दो-दो लाख रूपये की सहयोग राशि की सहमति प्रदान की गयी। इसके अलावे बैठक के दौरान उपायुक्त श्रीमती नैन्सी सहाय द्वारा जानकारी दी गयी कि आने वाले दिनों में लंगर की सुविधा के साथ बाबा मंदिर प्रशासन द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य कैम्प का आयोजन जल्द किया जायेगा। *इस दौरान उपायुक्त ने बाबा बैद्यनाथ कल्याण कोष में मदद के लिए आगे आने वालों सभी लोगों का आभार भी प्रकट किया। साथ ही उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि आवेदनों के चयन प्रक्रिया में पारदर्शिता और निष्पक्षता बरतने की बात कही।*
बैठक के दौरान उपायुक्त ने कहा इस कोष में कोई भी दाता अपने ईच्छा व सामर्थ्य अनुसार दान देकर इस पुण्य में कार्य में अपना सहयोग कर सकते हैं, क्योकि इस कोष के तहत् जमा राशि का उपयोग निर्धनों व जरूरतमंदों के मदद के लिए किया जायेगा।
इस प्रकार के कार्य में समाज के सभी वर्ग के लोगों का सहयोग आपेक्षित होता है। सभी के सहयोग से हीं किसी भी अच्छे कार्य को फलीभूत किया जा सकता है। साथ हीं उनके द्वारा सभी जिलावासियों व यहां आने वाले श्रद्धालुओं से अपील की गयी कि वे आगे आयें और इस पुनित कार्य में अपना सहयोग करें।
बैठक में उपरोक्त के अलावे बाबा मंदिर प्रभारी-सह-अनुमंडल पदाधिकारी श्री विशाल सागर, सिविल सर्जन डाॅ0 विजय कुमार, जिला कल्याण पदाधिकारी श्री अजय बड़ाईक, मंदिर प्रबंधक श्री रमेश परिहस्त एवं संबंधित अधिकारी आदि उपस्थित थे।
#VisitDeoghar
#CleanDeogharGreenDeoghar
#TeamPRD(Deoghar)