Jharkhand Assembly Election Exit Polls: झारखंड में बीजेपी के हाथ से सत्ता फिसलने के आसार, सर्वे में JMM-कांग्रेस को बढ़त
Live Updates
वहीं, आइएएनएस-सी वोटर-एबीपी के सर्वे में भी बीजेपी पिछड़ती हुई दिख रही है. झारखंड मुक्ति मोर्चा-आरजेडी और कांग्रेस को इस सर्वे ने 81 में से 35 सीट दी हैं. इसके साथ ही बीजेपी को 32 सीटें मिलने का अनुमान है.
आजतक-एक्सिस माई इंडिया के सर्वे के अनुसार झारखंड मुक्ति मोर्चा और कांग्रेस गठबंधन को बढ़त लेता दिख रहा है. आरजेडी ने भी साथ में ही चुनाव लड़ा था. तीनों पार्टियों के गठबंधन को 38 से 50 सीटें मिल सकती हैं. बीजेपी को 22 से 32 सीटों पर सिमट सकती है. जेवीएम को दो से चार सीट, आजसू को 3 से पांच सीट मिल सकती हैं.
Jharkhand Assembly Election Exit Poll 2019: झारखंड विधानसभा चुनाव 2019 के लिए आज आखिरी चरण का मतदान भी हो गया है.
: झारखंड में पांच चरणों में मतदान हुआ. झारखंड में कुल 81 सीटें हैं. ठीक छह बजे मतदान समाप्त हुआ. इसके बाद अब एग्ज़िट पोल की बारी है. अलग-अलग एजेंसियों द्वारा एग्ज़िट पोल के नतीजे जारी किए जा रहे हैं. चुनाव आयोग के अनुसार पहले चरण में 64. 92 फ़ीसदी, दूसरे चरण में 64.84 फीसदी, तीसरे चरण में 62.68 फीसदी और चौथे चरण में 56.58 फीसदी और पांचवें चरण में 70 फीसदी से अधिक मतदान हुआ है.’
अंतिम चरण में 16 सीटों के लिए मतदान का कार्य पूर्ण होने के बाद अब राज्य की सभी 81 सीटों के लिए मतदान का कार्य पूरा हो गया. इससे पूर्व चार चरणों में 30 नवंबर को 13, सात दिसंबर को 20 सीटों, 12 दिसंबर को 17 सीटों और 16 दिसंबर को 15 सीटों के लिए मतदान हुआ था. सभी सीटों के लिए मतगणना 23 दिसंबर को की जायेगी. इस आखिरी चरण में पूर्व मुख्यमंत्री और झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन, राज्य के कई मंत्रियों और झारखंड विकास मोर्चा के प्रदीप यादव का भाग्य तय होगा. सोरेन बरहेट और दुमका दोनों सीटों से चुनाव मैदान में हैं.