कुडू – लोहरदगा : सिएसएफ के राष्ट्रिय टीम के निर्देश पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दस हज़ार पोस्टकार्ड भेजने की तैयारी झरखण्ड सीएसएफ ने की है। राष्ट्रिय प्रभारी कुमार अभिनव प्रताप सिंह ने इस जारी कर जानकारी दी है। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 151 वीं जयंती पर सीएसएफ राष्ट्रिय स्तर पर जन की बात कार्यक्रम आयोजित कर रहा है जिसके तहत भ्रस्टाचार, बेरोज़गारी, महंगाई, निरक्षरता, बाल मज़दूरी, रिश्वतखोरी सहित जनहित से जुडी विभिन्न समस्याओं को लेकर पोस्टकार्ड भेज कर प्रधानमन्त्री से सवाल किया जायेगा। जिसकी शुरुआत 2 अक्टूबर 2020 से की जाएगी। जो लगातार 25 अक्टूबर तक चलेगा। उक्त आशय की जानकारी सीएसएफ झारखण्ड के कोर्डिनेटर साजिद रज़ा खान ने देते हुए बताया कि आज पूरे देश में कोरोना महामारी और भयंकर बेरोजगारी है इसके लिए केंद्र सरकार की तरफ से कोई भी उचित कदम नहीं उठाया जा रहा है जिससे आगे रोजगार को लेकर स्थिति और भी खराब होने वाली है। भाजपा सरकार युवाओं को रोजगार देने, पेट्रोल डीजल के दाम कम करने, महंगाई कम करने में पूरी तरह से असफल रही हैं।
Recent Comments
on कोल इंडिया के जमीन के बदले नौकरी की जगह किस्तों में राशि देने की नई नीति से भू- रैयत फायेदमंद होंगे- दिनेश
on किसान कॉल सेंटर पर कॉल करें व अपनी खेती से जुड़ी समस्याओं का समाधान पाएं।
on उपायुक्त की अध्यक्षता में टीएफआईआईपी की बैठक फाइनेंशियल पैरामीटर की समीक्षा