लोहरदगा माननीय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी के नेतृत्व में झारखंड के दोनो सिट दुमका एवं बेरमो के उपचुनाव मे जितने पर झारखंड वासियों को तहे दिल से दिए बधाई। उपचुनाव में मिली जीत यह साबित करती है कि भाजपा की झारखंड में पूरी तरह से अस्तित्व मिट चुका है और श्री मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अगवाई में यह जीत बहुत ही लाभदायक होगा और विकास जादा गतिशिल होगी। कोरोना के विकट परिस्थिति मे भी जिस तरह माननीय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी ने कार्य किया उन्हीं के मेहनत एवं परिश्रम का नतीजा है कि आज उपचुनाव मे भाजपा का सफाया हो गया है।और यह जीत से साबित होता है कि अब झारखंड के जनता जाग चुकी है और किसी की झूठी बहकावा में दिग्भ्रमित नहीं होने वाली है।
झारखंड के दुमका एवं बेरमो उपचुनाव में महागठबंधन के जीतने पर झारखंड वासियों के दी बधाई – ईन्जीनीयर जफर ईकबाल
Recent Comments
on कोल इंडिया के जमीन के बदले नौकरी की जगह किस्तों में राशि देने की नई नीति से भू- रैयत फायेदमंद होंगे- दिनेश
















