लातेहार। चंदवा। मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के पूर्व जिला सचिव अयुब खान ने एक प्रेस वक्तव्य जारी कर कहा है कि झारखंड भूमि नामांतरण (झारखंड म्यूटेशन बिल) पर चर्चा के लिए सर्वदलीय बैठक बुलाई जाने की मांग की है, उन्होंने कहा है कि माकपा और वामदलों का मानना है कि झारखंड में जमीन एक संवेदनशील मुद्दा है, जिससे यहां के आदिवासियों और अन्य ग्रामीणों की भावनाएं जुड़ी हुई हैं, राज्य की ग्रामीण आबादी की आजीविका का यह एक मुख्य साधन है, पिछली सरकारों ने राज्य में भूमि के सवाल को हल करने के प्रति कोई पहल नहीं की, इसके विपरीत यहां की रत्नगर्भा धरती को विभिन्न प्रयोजन के लिए कॉरपोरेट के हवाले करने का ही काम किया है, इसी संदर्भ में राज्य मंत्रिमंडल से पारित झारखंड लैंड म्यूटेशन बिल पर भी भ्रम की स्थिति है, राज्य सरकार के विधि विभाग ने इस विधेयक पर परिश्रम नहीं किया और राज्य को समझे बिना आनन फानन में इसका एक प्रारूप तैयार कर लिया है, इस लिए इस बिल को बिना चर्चा किए पास नहीं किया जाय, यदि ऐसा होता है तो किसानों के मामले में केंद्र की नेतृत्व वाली भाजपा सरकार और राज्य सरकार मे कोई अंतर नहीं होगा।
झारखंड लैंड म्यूटेशन बिल पर चर्चा के लिए बुलाई जाए सर्वदलीय बैठक : अयुब खानझारखंड लैंड म्यूटेशन बिल पर चर्चा के लिए बुलाई जाए सर्वदलीय बैठक : अयुब खान
Recent Comments
on कोल इंडिया के जमीन के बदले नौकरी की जगह किस्तों में राशि देने की नई नीति से भू- रैयत फायेदमंद होंगे- दिनेश
on किसान कॉल सेंटर पर कॉल करें व अपनी खेती से जुड़ी समस्याओं का समाधान पाएं।
on उपायुक्त की अध्यक्षता में टीएफआईआईपी की बैठक फाइनेंशियल पैरामीटर की समीक्षा