मुजफ्फर हुसैन संवाददाता, रांची
कांके :- झामुमो की रांची जिला के किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष मोईन अंसारी के नेतृत्व में रविवार को कांके प्रखण्ड के पूर्वी क्षेत्र नेवरी गांव स्थित पटेल चौक के समीप सदस्यता ग्रहण शिविर लगाकर 100 से अधिक लोगो को झारखंड मुक्ति मोर्चा ने सदस्यता ग्रहण करवाया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में धनवार विधानसभा के पूर्व विधायक निजामुद्दीन अंसारी,जुबेर अंसारी सहित अनेकों गणमान्य कार्यकर्ता उपस्थित थे। मौके पर पार्टी का सदस्यता ग्रहण किए नए कार्यकर्ताओं को फूल माला पहनाकर पार्टी जॉइनिंग कराया गया। मौके पर मुख्य अतिथि पूर्व विधायक निजामुद्दीन अंसारी ने कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा जब से झारखंड में सरकार बनी है तब से चारों ओर विकास की किरण दिख रही है। वहीं उन्होंने केंद्र की सरकार नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि केंद्र की सरकार किसान विरोधी कार्य कर रही है। जिससे किसानों को काफी नुकसान झेलना पड़ रहा है ऐसी सरकार को जड़ से उखाड़ फेंकना होगा। वही कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे मोइन अंसारी ने कहा कि संगठन के नीति एवं सिद्धांतों को देखकर युवा पीढ़ी संगठन में काफी संख्या में जुड़ रहे हैं। क्योंकि झारखंड के नए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली सरकार ही झारखंड का भला कर सकती है। पिछली सरकार ने यहां के भोली-भाली जनता को ठगने का काम किया है। जिससे आम जनता नहीं भूल सकती। इस मौके पर मुख्य रूप से संगठन के जिला सह सचिव जुबेर अंसारी ने भी संगठन के क्रियाकलापों को बताते हुए कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा को मजबूत दिलाना होगा। मोईन अंसारी ने कहा गरीब असहाय लाचारों की पार्टी है जो सभी के हित चाहती है। मौके पर मुख्य रूप से शिवरत्न सिंह,अनिल यादव, तुलसी महतो, अशोक राज,सुरेंद्र कुमार, गणेश मचली, महेश राम, मुकेश पांडे, कुणाल राम, रोहित राज, जीतू अजीत,मुनेश सहित अनेकों लोग ने पार्टी का दामन थामा।