मुजफ्फर हुसैन संवाददाता, रांची
रांची:- सीए प्रशिक्षण में 15 दिवसीय प्रशिक्षण में 5 दिन शैक्षणिक क्षेत्र भ्रमण के लिए विभिन्न दार्शनिक स्थलों पर ले जाया गयाl जैसे कि रामकृष्ण मिशन कृषि विज्ञान केंद्र दिव्यायान मोराबादी, टैगोर हिल, सूर्य मंदिर, दशम फॉल, रामकृष्ण मिशन का फार्म गेटलसूद, हुंडरू फॉल, पतरातू घाटी एवं डैम साथ ही आदिवासी जनजातीय संग्रहालय मोरहाबादी ले जाया गया l इस समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित रामकृष्ण मिशन के सचिव श्री भावेश आनंद महाराज जी ने सभी को आशीर्वचन ओं में कहा कि आप सभी अच्छे कामों के लिए चुने गए हैं आप नेहरू युवा केंद्र में आकर प्रशिक्षण प्राप्त किए और इस प्रशिक्षण से आप अपने अंदर बहुत सी जानकारियों को आत्मसात किए अब जरूरत है इन सभी जानकारियों को अपने कर्तव्यों को अपने कार्य क्षेत्रों में लोगों के बीच निर्वहन करने काl इस समारोह में नेहरू युवा केंद्र संगठन झारखंड के निर्देशिका श्रीमती रीता भगत, उपनिर्देशिका हनी सिन्हा, विश्वविद्यालय के डीन श्री बिसी शाहा प्रोफेसर एके जासु, जिला युवा समन्वयक अनुराग यादव, प्रशिक्षक श्री श्रीकांत निराला, लेखापाल गौरव चुघ उपस्थित थ सबने अपने अपने बातों से सभी प्रशिक्षणार्थियों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए कामना किए l प्रशिक्षणार्थियों के बीच में से जिन्होंने बेहतर अपना जिम्मेदारी का निर्वहन किया उन लोगों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गयाl इस समापन समारोह का धन्यवाद ज्ञापन रिजवान खान
और एक्स नेशनल यूथ वॉलिंटियर अकरम राजा किया ने किया l