धनबाद: केंदुआ:-बीसीसीएल में बीसीसीएल कर्मियों का मेडिकल अनफिट बंद किये जाने के विरोध में गम्भीर बीमारी से ग्रसित कर्मियों के प्रभावित परिजनों ने गुरुवार को गोधर लहरा मंदिर के समीप बैठक कर मेडिकल अनफिट को पुनः चालू करने के लिए बीसीसीएल सीएमडी एवं डीपी को संयुक्त रूप से लिखित शिकायत करने का निर्णय लिया गया। साथ ही पांचों ट्रेड यूनियन तथा जेबीसीसीआई 10 वां वेज बोर्ड की बैठक में बीसीसीएल में 30 माह से बंद किये गये मेडिकल अनफिट को चालू कराने की गुहार की गई है।
बीमारी से ग्रस्त बीसीसीएल कर्मी के आश्रित परिवार के लोगों के मुताबिक बीसीसीएल द्वारा मेडिकल अनफिट बंद करने के बाद वैसे कर्मी जो बीमारी से ग्रसित और ईलाजरत हैं जो कि मेडिकल अनफिट की आशा में उनके परिवार के बीच आर्थिक स्थिति कमजोर की नौबत आ खड़ी हुई है।गभीर बिमारी से ग्रसित होने के कारण,कर्मी के परिजन भुखमरी के कागार पर है । बैठक में रवि कुमार ,अजय कुमार गुप्ता ,निर्मल कुमार महतो, अमरदीप रवानी, जहांगीर ,संजय कुमार ,गोपाल पासवान ,कपिल कुमार ,सिद्धार्थ कुमार ,कुमार दास आदि दर्जनों पीड़ित परिवार के लोग उपस्थित थे।
Jharkhand NewsDhanbadJharkhand
बीसीसीएल में बीसीसीएल कर्मियों का मेडिकल अनफिट बंद किये जाने से विरोध
Recent Comments
on कोल इंडिया के जमीन के बदले नौकरी की जगह किस्तों में राशि देने की नई नीति से भू- रैयत फायेदमंद होंगे- दिनेश