गढ़वा संवाददाता: अमित कुमार सिंह
भवनाथपुर: कोरोनावायरस वैश्विक महामारी में सरकार गरीबों पर मेहरबान है लेकिन जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों के द्वारा सरकार द्वारा मिले उनके हक को मारा जा रहा है.
घटना अरसली उत्तरी गांव में संचालित महिला स्वयं सहायता समूह के डीलर विमला देवी के द्वारा चना का दाल वितरण करने में धांधली किया गया, जिसकी शिकायत वहां के कार्ड धारियों ने प्रखंड विकास पदाधिकारी को किया, लाभुक भूखन मेहता, बचु बियार, शीला देवी, सरिता देवी, कन्हाई विश्वकर्मा, सहित कई कार्ड धारियों ने प्रखंड विकास पदाधिकारी को बताया कि प्रत्येक लाभुकों को 2 केजी चना दाल के जगह पर 1:45 केजी ही डीलर विमला देवी के द्वारा दिया जाता है, डीलर के पास विरोध करने के बाद उनके द्वारा फटकार लगाई जाती है कि जो मिल रहा है लो नहीं तो जाओ.
मामले को संज्ञान में लेते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी उमेश मंडल के द्वारा तुरंत कार्रवाई किया गया, घटनास्थल पर पहुंचकर स्वयं प्रखंड विकास पदाधिकारी ने गहन जांच की और पाया कि 300 ग्राम सभी लाभुकों को चना दाल कम वितरण किया गया है, उन्होंने अपनी उपस्थिति में सभी लाभुकों को 300 ग्राम चना दाल का वितरण अपने सामने कराया, और डीलर विमला देवी को फटकार लगाई.