पूर्वी टुंडी थाना अंतर्गत गोविंदपुर- साहेबगंज मुख्य मार्ग करमदाहा पुल के पास बीती रात पूर्वी टुंडी पुलिस गुप्त सूचना के आधार पर टैंपू जे एच 10 ए एस 5860 नंबर पर शराब बनाने के स्पिरिट से भरे तीन ड्राम,केमिकल से भरे एक जार को जब्त कर चालक सहित टैंपू को थाना ले आई। इस संबंध में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में जानकारी देते हुए टुंडी निरीक्षक किशोर तिर्की ने बताया कि वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार होली और रामनवमी को देखते हुए अवैध शराब की रोकथाम को लेकर छापेमारी करने का निर्देश दिया गया है। इसी क्रम में गुप्त सूचना के आधार पर टेंपो को जब्त किया गया हैं। आगे बताते हुए उन्होंने कहा कि ड्राम को छिपाने के लिए भूसे से भरे बोरे से ढक कर ड्राम ले जाया जा रहा था। गिरफ्तार युवक का नाम पप्पू साव बताया गया। पुलिस को दिए बयान पर पप्पू साव ने बताया कि उसका भाई राहुल साव, के कहने पर मैथन के संजय चौक से स्प्रिट से भरे साढे चार सौ लीटर के ड्राम को देने के लिए देवघर मधुपुर ले जा रहा था। पप्पू साव ने अपना घर झरिया बताया। जिसे शुक्रवार को जेल भेज दिया गया।
Recent Comments
on कोल इंडिया के जमीन के बदले नौकरी की जगह किस्तों में राशि देने की नई नीति से भू- रैयत फायेदमंद होंगे- दिनेश