सीनियर संवाददाता विजय मिश्रा
सीआरपीएफ जवानों के साथ कार्यशाला का आयोजन
आज दिनांक 06 मार्च 2020 को विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में आवश्यक जानकारी हेतु विकास भवन रांची सभागार में सीआरपीएफ जवानों के साथ कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में उपविकास आयुक्त श्री अनन्य मित्तल, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, सिविल सर्जन, जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक, बैंक आॅफ इंडिया रांची, परियोजना पदाधिकारी डीआरडीए, रांची, जिला योजना पदाधिकारी, रांची, जिला समन्वयक पीएमएवाईजी रांची, डीपीएम जेएसएलपीएस जिला कौशल विकास पदाधिकारी रांची एवं अन्य उपस्थित थे।
कार्यशाला में जवानों को मनरेगा, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना, दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना, नेशनल रुरल लाइवलीहुड मिशन, प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना, जननी सुरक्षा योजना, प्रधानमंत्री जन धन योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना सहित अन्य योजनाओं की जानकारी दी गयी। कार्यशाला के दौरान जवानों को ग्रामीण क्षेत्र के परिवारों और युवाओं से आवेदन प्राप्त करने के बारे में भी बताया गया।