कृषि एवं कृषि संबंद्ध विभागों की समीक्षा बैठक
उप विकास आयुक्त, रांची की अध्यक्षता में हुई समीक्षा
प्रत्येक योजना का एक मॉडल गांव तैयार करें-डीडीसी
वेदव्यास योजना के लाभुकों की सूची उपलब्ध कराने का निदेश
विकास भवन रांची स्थित सभागार आज दिनांक 06 मार्च 2020 को उप विकास आयुक्त श्री अनन्य मित्तल की अध्यक्षता में कृषि एवं कृषि संबंद्ध विभागों की समीक्षा हुई। बैठक में उप विकास आयुक्त ने पशुपालन विभाग को अद्यतन प्रगति प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निदेश दिया। उन्होंने कहा कि पशुपालन कैंप की जानकारी का प्रतिवेदन उप विकास आयुक्त रांची कार्यालय को उपलब्ध कराएं। साथ ही उन्होंने कृषि संबद्ध सभी विभाग के जिला स्तरीय पदाधिकारियों को प्रत्येक माह अधोहस्ताक्षरी की अध्यक्षता में आयोजित होने वाली बैठक में भाग लेने को कहा। उन्होंने कहा कि सभी विभाग हर महीने प्रगति प्रतिवेदन उपलब्ध कराएंगे।
बैठक में उप विकास आयुक्त रांची द्वारा निदेश दिया गया कि प्रत्येक योजना का एक मॉडल गांव तैयार करें, जिसमें 90 प्रतिशत आच्छादित होगा। उद्यान विभाग को अलग-अलग मधु के सैंपल उपलब्ध कराने तथा उसके गठित एफपीओ को कार्यालय में कल उपस्थित होने का निदेश दिया गया। मत्स्य पालन विभाग को उप विकास आयुक्त द्वारा वेदव्यास योजना के लाभुकों की सूची उपलब्ध कराने को कहा गया।
बैठक में उपविकास आयुक्त ने जेएसएलपीएस के माध्यम से कराए जा रहे टपक सिंचाई को कन्वर्जेन्स के तहत कृषि कार्यालय के माध्यम से कराने को कहा। साथ ही भूमि संरक्षण पदाधिकारी को प्रखंड तथा जिला स्तर में लाभुकों की सक्सेस स्टोरी देने का निदेश दिया गया।